सैटेलाइट इमेजरी परफेक्ट

जी हां आज 26/11 के दिन एक बार फिर हर देशवासी को 2008 में मुंबई में हुआ आतंकी हमला याद आ रहा है। ऐसे में देश की सुरक्षा को लेकर इस खास दिन पर गृह मंत्रालय ने भरोसा दिलाया है। बताया है कि इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है। देश की तटीय सुरक्षा की घेरेबंदी करने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) से मदद ली जा रही है। इसके लिए इसरो सैटेलाइट इमेजरी बिल्कुल परफेक्ट होगी।

याद होगा 26/11 वाला आतंकी हमला,isro अब ऐसे हमले नहीं होने देगा

ऑटोमेटिक पहचान सिस्टम

इसरो अगले साल मार्च से 1000 ट्रांसपोर्डर प्रदान कर देगा। सुरक्षा की दृष्िट से समुद्र में आने-जाने वाले सभी संदिग्ध पोतों और नावों की निगरानी की जा सकेगी। खास बात तो यह है कि जहां 20 मीटर से कम लंबी नावों पर सैटेलाइट के जरिए नजर रखी जाएगी वहीं 20 मीटर से ज्यादा लंबी नौकाओं पर ऑटोमेटिक पहचान सिस्टम लगाया जाएगा। ऐसे में वे अपने आप पहचान में आ जाएंगी।

याद होगा 26/11 वाला आतंकी हमला,isro अब ऐसे हमले नहीं होने देगा

थर्रा उठा जब देश

इसके अलावा तटीय राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेश नौकाओं पर कलर कोडिंग करने से भी इन पर पैनी नजर रखने में मदद मिलेगी। बतादें कि 2008 में मुंबई के ताज होटल में 26/11 को आतंकी हमला हुआ था। इस हमले से पूरा देश थर्रा उठा था। मुंबई में दर्दनाक आतंकी हमले में करीब 166 लोगों की मौत हो गई थी। हमले के बाद से देश में तटीय सुरक्षा मजबूत किए जाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है।

नाहरगढ़ किले में मिली लाश को लेकर उठ रहे ये सवाल, क्योंकि पास में है लिखा...पद्मावती

National News inextlive from India News Desk