बोर्ड बैठक से पहले 17 जुलाई को होगी कार्यपरिषद की बैठक

8 प्रमुख समस्याओं पर होगी बैठक में चर्चा

Meerut। नगर निगम की कार्यपरिषद की बैठक का आयोजन 17 जुलाई को होगा। परिषद की बोर्ड बैठक में पार्षदों द्वारा उठाए गए 8 प्रमुख मुद्दों पर नगर निगम के अधिकारियों द्वारा विचार -विमर्श कर निस्तारण किया जाएगा। इस मुद्दों पर महापौर ने सभी विभागों के प्रभारियों से पूरी रिपोर्ट तैयार कर जानकारियां एकत्र करने का आदेश जारी किया है।

इन मुद्दों पर होगी बैठक

1 - पूर्व बैठक की पुष्टि

2 - वार्डो में समुचित सफाई की व्यवस्था व सर्वसम्मिति से वार्डो में स्वच्छता मित्रों को रखने के लिए कार्यवाही की समीक्षा

3 - वार्डो मे कराए जाने वाले निर्माण कार्यो की समीक्षा

4 - हैंडपंप व सब-मर्सिबल पंप की समीक्षा

5 - मार्ग प्रकाश अनुभाग के कार्य की समीक्षा और वार्डो में लगाई गई एलईडी लाइट्स व पुरानी उतारी गई लाइट्स के रख-रखाव की समीक्षा

6 - नगर निगम के वाहन डिपो में पडे़ स्क्रेप की समीक्षा

7 - बीओटी ठेके की समीक्षा, विचार

8- अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से

कार्यकारिणी समिति की बैठक के लिए सभी विभागों को रिपोर्ट तैयार करने का आदेश दिया गया है।

सुनीता वर्मा, मेयर, नगर निगम

निगम के वार्डो में सबसे अधिक समस्या सफाई कर्मचारियों की तैनाती और गंदगी की है। इस मुद्दे पर बैठक में सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की मांग उठाई जाएगी।

परमानंद, पार्षद

क्षेत्र में जलभराव, गंदगी, स्ट्रीट लाइट, सफाई कर्मचारी की समस्याओं के लिए हमने मांग की है। बोर्ड बैठक में इस मुददों पर निर्णय का प्रयास किया जाएगा।

मो। शाहिद, पार्षद

बीओटी का ठेका बोर्ड बैठक का प्रमुख विषय है। किस आधार पर बीओटी का ठेका निरस्त होने के बाद भी शहर में होर्डिग्स लगे हुए हैं। ठेका केवल एक ही को क्यों दिया जा रहा है। इन सब मुद्दों पर बात होगी।

अब्दुल गफ्फार, पार्षद