-सीएसजेएमयू ने परीक्षा के लिए नई गाइड लाइंस जारी की

-परीक्षा केंद्र से कॉपी लेकर भागने वालों पर शिकंजा कसा

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी की वार्षिक परीक्षाएं 5 मार्च से कराई जाएंगी। परीक्षा में करीब 13 लाख 34 हजार रेगुलर और प्राइवेट स्टूडेंट्स बैठेंगे। परीक्षा के दौरान अगर किसी छात्र ने दूसरे से कॉपी लिखवाई और उसका साक्ष्य मिला तो फिर स्टूडेंट्स को तीन से साल के लिए परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। यही नहीं अगर कोई छात्र परीक्षा केंद्र से कॉपी लेकर भागेगा तो उसे भी यही सजा मिलेगी। इस तरह की डायरेक्शन सीएसजेएमयू प्रशासन ने परीक्षा के लिए जारी कर दिए हैं। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक ने दी।

13 लाख से ज्यादा छात्र बैठेंगे

छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक राज बहादुर यादव ने बताया कि इस बार यूनिवर्सिटी रेगुलर स्टूडेंट्स का एग्जाम एक हजार से ज्यादा कॉलेजों में कराने की तैयारी कर चुकी है। परीक्षा के लिए 100 से ज्यादा नोडल सेंटर्स बनाए गए हैं। परीक्षा में 12 लाख से ज्यादा संस्थागत छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। प्राइवेट छात्रों के लिए 49 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर करीब 89 हजार स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे।