तेजाब के ड्रम धमाके के साथ फटे

सिकंदरा इंडस्ट्रीयल एरिया में बनी माया केमिकल्स कंपनी से विक्रम आटो नंबर यूपी 80 बीएम 9385 तेजाब से भरे हुए तीन ड्रम लेकर जीवनी मंडी की ओर जा रहा था। तभी कानुपर हाइवे पर श्री टॉकिज के सामने तेजाब के ड्रमों से लदे आटो की टक्कर सामने से आते ट्रक नंबर एचआर 38 के 0358 से हो गई। आटो और ट्रक में भिड़त होते ही आटो में रखे तेजाब से भरे ड्रम निकलकर रोड पर आकर एक धमाके के साथ फट गए। तेजाब से भरे ड्रम को फटता हुआ देख लोगों में चीख-पुकार मच गई। ड्रमों के फटने से वहां खड़े कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।

आधा दर्जन से अधिक हुए घायल

तेजाब से भरे ड्रम फटने से वहां खड़े करीब एक दर्जन लोग झुलस गए। वहीं, घटना की जानकारी पाते ही मौके पर पुलिस फोर्स भी पहुंच गया। पुलिस ले एम्बूलेंस बुलाकर घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा। वहीं, नगला रूपी का रहने वाला घायल राकेश कुमार पुत्र भूरी सिंह अपने दोस्त को हॉस्पिटल से देखकर फिरोजाबाद अपनी बहन के पास जा रहा था। वहीं एटा की रहने वाली ईदो पत्नी वीर सिंह भी एटा से अपनी दवाइयां लेने को आई हुई थी। वह भी तेजाब की चपेट में आकर घायल हो गई। बस का इंतजार कर रहे रवि कुमार पुत्र किशन लाल टंूडला की रहने वाली स्टूडेंट प्रियंका और उसकी फ्रेंड भी तेजाब की चपेट में आने से घायल हो गई। साथ ही जसराना से डॉक्टर को दिखाने आये मां बीना देवी और बेटा मनोज कुमार यादव तेजाब की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए।

पत्ते सूखे रोड पथराई

 तेजाब के ड्रमों के फटने से निकले जहरीले धुंए से पेडों के पत्ते सूख गए। मौके पर आई फायर बिग्रेड की टीम ने काफी देर तक हाइवे और पेड़ों पर पानी का छिड़काव किया। वहीं पुलिस बी-8, न्यू आगरा के रहने वाले आटो ड्राइवर रामू पुत्र बल्लू को अरेस्ट कर थाने पर ले आई।