अगर अब तक आपने ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवाया है या अपने लाइसेंस को स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस में तब्दील करवाना है तो आरटीओ में एप्वाइंटमेंट की एडवांस बुकिंग करवाई जा सकती है। आरटीओ ने अपनी वेबसाइट पर इसकी खास व्यवस्था की है. 
कानपुर नगर की वेबसाइट पर 
आरटीओ से डीएल बनवाना आसान नहीं है। प्रॉसेस की जानकारी नहीं होने की वजह से पब्लिक को इधर-उधर भटकना पड़ता है। इसी बात का फायदा उठाकर दलाल मोटी कमाई कर रहे हैं। मगर, अब ऐसा नहीं होगा। नई व्यवस्था के तहत आरटीओ जाने से पहले कोई भी व्यक्ति एडवांस बुकिंग करवा सकता है। शुरुआत स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस से की गई है। ऑनलाइन एप्वाइंटमेंट के लिए 222.द्मड्डठ्ठश्चह्वह्म्ठ्ठड्डद्दड्डह्म्.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ वेबसाइट पर लॉग-इन करें. 
तीन टाइम स्लॉट हैं
स्मार्ट डीएल बनवाने वालों के लिए तीन टाइम स्लॉट रखे गये हैं। पहला, सुबह 10.30 बजे से 11.30 बजे तक। दूसरा, सुबह 11.30 बजे से 12.30 बजे तक। तीसरा, दोपहर 12.30 बजे से 1.30 बजे तक। एक टाइम स्लॉट में 60 एप्वाइंटमेंट ही बुक किये जा रहे हैं। 61वां एप्वाइंटमेंट ऑटोमेटिकली सेकेंड टाइम स्लॉट में शिफ्ट हो जाएगा। बुकिंग करवाने वाले को उसी हिसाब से रजिस्ट्रेशन नंबर भी इश्यू होगा। बुकिंग प्रॉसेस कम्प्लीट होते ही यूजर को उसकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा. 
इनको मिलेगी प्रॉयोरिटी
टाइम स्लॉट की बुकिंग में पार्शियलिटी न हो। वेबसाइट में इस बात की खास व्यवस्था की गई है। आरटीओ ऑफिसर्स के अनुसार लगातार 15 दिनों तक एप्वाइंटमेंट फुल होने पर 16वें दिन का थर्ड टाइम स्लॉट यानि दोपहर 12.30 बजे से लेकर 1.30 बजे तक का समय लेडीज और सीनियर सिटीजन के लिए ऑटोमेटिकली बुक हो जाएगा। यानि 16वें दिन के लिए जितनी भी लेडीज या सीनियर सिटीजन टाइम स्लॉट की बुकिंग करवायेंगे, उन्हें ऑटोमेटिकली थर्ड टाइम स्लॉट का एप्वाइंटमेंट इश्यू हो जाएगा. 
ø कानपुर नगर वेबसाइट लास्ट मंथ ही लॉन्च की गई है। इसमें डिफरेंट डिपार्टमेंट्स के लिंक्स भी अवेलेबल हैं। आरटीओ वेबसाइट पर जाकर स्मार्ट डीएल के लिए टाइम स्लाट बुक करवाया जा सकता है. 
- समीर वर्मा, डीएम 
ø स्मार्ट डीएल के लिए अप्वाइंटमेंट की एडवांस बुकिंग सर्विस का अच्छा रिस्पॉन्स है। एडवांस बुकिंग करवाने वालों को टाइमली एंटरटेन किया जा रहा है. 
- वीके सोनकिया, आरटीओ 

अगर अब तक आपने ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवाया है या अपने लाइसेंस को स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस में तब्दील करवाना है तो आरटीओ में एप्वाइंटमेंट की एडवांस बुकिंग करवाई जा सकती है। आरटीओ ने अपनी वेबसाइट पर इसकी खास व्यवस्था की है. 

कानपुर नगर की वेबसाइट पर 

आरटीओ से डीएल बनवाना आसान नहीं है। प्रॉसेस की जानकारी नहीं होने की वजह से पब्लिक को इधर-उधर भटकना पड़ता है। इसी बात का फायदा उठाकर दलाल मोटी कमाई कर रहे हैं। मगर, अब ऐसा नहीं होगा। नई व्यवस्था के तहत आरटीओ जाने से पहले कोई भी व्यक्ति एडवांस बुकिंग करवा सकता है। शुरुआत स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस से की गई है। ऑनलाइन एप्वाइंटमेंट के लिए 222.द्मड्डठ्ठश्चह्वह्म्ठ्ठड्डद्दड्डह्म्.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ वेबसाइट पर लॉग-इन करें. 

तीन टाइम स्लॉट हैं

स्मार्ट डीएल बनवाने वालों के लिए तीन टाइम स्लॉट रखे गये हैं। पहला, सुबह 10.30 बजे से 11.30 बजे तक। दूसरा, सुबह 11.30 बजे से 12.30 बजे तक। तीसरा, दोपहर 12.30 बजे से 1.30 बजे तक। एक टाइम स्लॉट में 60 एप्वाइंटमेंट ही बुक किये जा रहे हैं। 61वां एप्वाइंटमेंट ऑटोमेटिकली सेकेंड टाइम स्लॉट में शिफ्ट हो जाएगा। बुकिंग करवाने वाले को उसी हिसाब से रजिस्ट्रेशन नंबर भी इश्यू होगा। बुकिंग प्रॉसेस कम्प्लीट होते ही यूजर को उसकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा. 

इनको मिलेगी प्रॉयोरिटी

टाइम स्लॉट की बुकिंग में पार्शियलिटी न हो। वेबसाइट में इस बात की खास व्यवस्था की गई है। आरटीओ ऑफिसर्स के अनुसार लगातार 15 दिनों तक एप्वाइंटमेंट फुल होने पर 16वें दिन का थर्ड टाइम स्लॉट यानि दोपहर 12.30 बजे से लेकर 1.30 बजे तक का समय लेडीज और सीनियर सिटीजन के लिए ऑटोमेटिकली बुक हो जाएगा। यानि 16वें दिन के लिए जितनी भी लेडीज या सीनियर सिटीजन टाइम स्लॉट की बुकिंग करवायेंगे, उन्हें ऑटोमेटिकली थर्ड टाइम स्लॉट का एप्वाइंटमेंट इश्यू हो जाएगा. 

ø कानपुर नगर वेबसाइट लास्ट मंथ ही लॉन्च की गई है। इसमें डिफरेंट डिपार्टमेंट्स के लिंक्स भी अवेलेबल हैं। आरटीओ वेबसाइट पर जाकर स्मार्ट डीएल के लिए टाइम स्लाट बुक करवाया जा सकता है. 

- समीर वर्मा, डीएम 

ø स्मार्ट डीएल के लिए अप्वाइंटमेंट की एडवांस बुकिंग सर्विस का अच्छा रिस्पॉन्स है। एडवांस बुकिंग करवाने वालों को टाइमली एंटरटेन किया जा रहा है. 

- वीके सोनकिया, आरटीओ