लास्ट फ्राईडे रिलीज हुई ‘आत्मा’ हो या पिछले कुछ महीनों के दौरान आनेवाली अन्य हॉरर फिल्में, सभी ने मूवी लवर्स को  थियेटर में जाने को मजबूर कर दिया है। सिटी के थियेटर्स में ये मूवीज जमकर बिजनेस कर रही है।

Horror movie का जलवा
 सुपरनेचुरल पावर हमेशा से बॉलीवुड का एक फेवरेट सब्जेक्ट रहा है। 1949 में रिलीज हुई कमाल अमरोही की ‘महल’ हो या 1985 का ‘वीराना’ सभी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी जगह बनाई। 2002 में रिलीज हुई राज से हॉरर मूवीज ने एक नए दौर में इंट्री की। इसके बाद से कई बड़े डायरेक्टर्स और एक्टर्स ने हॉरर मूवीज में अपने हाथ आजमाए। हाल में रिलीज हुई कई हॉरर मूवीज ने कड़े कंपीटिशन के बीच दर्शकों में पहचान बनाई। सिटी में भी इन हॉरर मूवीज का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। हाल में रिलीज हुई आत्मा सिटी के थियेटर्स में काफी अच्छा बिजनेस कर रही है।

डरना भी जरुरी है
अंधेरे में चीखती आवाजें, बुरी आत्मा से बचने के लिए की जाने वाली जद्दोजहद, सिटी के लोगों के लिए सुपरनेचुरल पावर से भरी ये मूवीज इंटरटेनमेंट का एक परफेक्ट डोज बन रही है। लास्ट वीक रिलीज हुई बिपाशा बसु और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘आत्मा’ का यहां के  डिफरेंट थियेटर्स में काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। पायल टॉकिज के मैनेजर सौरेश गुप्ता ने बताया कि यह फिल्म हर शो में 75 से 80 परसेंट  बिजनेस कर रही है।

उम्मीद से बेहतर reponse
पायल टॉकिज में फिलहाल ‘आत्मा’ के साथ ‘रंगरेज’ और ‘जॉली बी’ दर्शकों को अट्रैक्ट करने की कोशिश में लगी है। पर इस कंपीटिशन के बावजूद आत्मा का बिजनेस काफी अच्छा चल रहा है। सौरेश गुप्ता ने बताया कि ‘रंगरेज’ पिछले दिनों सिर्फ पचास परसेंट बिजनेस ही कर पाई है। उन्होंने बताया कि इसके पहले कमल हासन की ‘विश्वरूप’ भी कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी। पर आत्मा, राज 3 और हांटेड जैसी हॉरर मूवीज बड़ी संख्या में लोगों को अट्रैक्ट कर रही है।

बेहतर presentation कर रही attract

कदमा के रहने वाले विशाल ने बताया कि आत्मा, राज 3 और हॉटेड जैसी मूवीज का प्रेजेंटेशन और स्पेशल इफेक्ट्स काफी इंट्रेस्टिंग है। उन्होंने कहा कि लव स्टोरी और फैमिली ड्रामा से उकता चुके लोगों के लिए ये हॉरर मूवीज एक अलग टेस्ट प्रोवाइड करा रही है। सौरेश गुप्ता ने बताया कि स्टोरीलाइन में बहुत ज्यादा वेरायटी ना होने के बावजूद बड़े स्टार्स और फिल्म का प्रेजेंटशन लोगों को अपनी तरफ खींच रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ सालों पहले तक हॉरर मूवीज देखने वालों का अलग क्लास हुआ करता था पर हाल के दिनों में सभी क्लास के लोग इस तरफ अट्रैक्ट हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आमतौर पर लव स्टोरीज और एक्शन मूवी में इंट्रेस्ट लेने वाले यंगस्टर भी हॉरर मूवीज को काफी चाव से देखते हैं।

' 'आत्मा' को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। पिछले कुछ महीनों में रिलीज हुई सभी हॉरर मूवीज ने अच्छा बिजनेस किया है। हर क्लास के लोग इसे पसंद कर रहे हैं.'
सौरेश गुप्ता  मैनेजर, पायल टॉकिज

‘आत्मा’ अच्छी मूवी है। अब ऐसी मूवीज बड़े स्टार्स के साथ बनाई जा रही है। इन्हें देखकर अलग एक्सपिरीएंस मिलता है।
अजहर, जुगसलाई

Report by: abhijit.pandey@inext.co.in