रोड पर गाड़ी खड़ी करना मजबूरी
मार्केटिंग के लिए बिष्टुपुर आए गौरव मिश्रा ने कहा मार्केट में रोड के किनारे बनाए गए पार्किंग्स हमेशा फुल रहते हैं ऐसे में रोड पर गाड़ी खड़ी करना मजबूरी हो जाती है। उधर, शॉपकीपर ए उमाशंकर ने बताया की पार्किंग स्पेस की कमी की वजह से अक्सर कस्टमर्स को प्रॉŽलम होती है और उन्हें मजबूरी में गाड़ी सडक़ के आसपास खड़ी करनी पड़ती है।

वजहों की कमी नहीं
ट्रैफिक डिपार्टमेंट की ओर से आए दिन अभियान चलाए जाते हैं। नो पार्किंग एरिया में खड़ी गाडिय़ों का चालान होता है। नो पार्किंग के साइन बोड्र्स की संख्या बढ़ा दी जाती है, लेकिन कुछ दिनों बाद स्थिति फिर जस की तस। बिष्टुपुर मार्केट एरिया में रोड पर खड़ी गाडिय़ां अक्सर ट्रैफिक के लिए प्रॉŽलम बनती हैं। कोई एक वजह हो तो सॉल्यूशन भी निकाला जाए, पर यहां तो वजहों की कमी नहीं। आम लोग जहां इनसफिशिएंट पार्किंग स्पेस की बात कहते हुए रोड पर गाड़ी पार्क करना अपनी मजबूरी बताते हैं वहीं ट्रैफिक डिपार्टमेंट इसे लोगों की आदत बता रहा है।

Parking space की है कमी
जेएनएसी के टैक्स इंस्पेक्टर अयोध्या सिंह ने कहा कि बिष्टुपुर राम मंदिर और वोल्टास बिल्डिंग के पास, सेंटर प्वाइंट होटल और पोस्ट ऑफिस के आस-पास भी पार्किंग का अरेंजमेंट है। वही जुस्को द्वारा बैैंक ऑफ बड़ौदा के पीछ करीब 90 कार्स की पार्किंग के लिए पार्किंग लॉट बनाया गया है। साथ ही तिलक पुस्तकालय के पास भी करीब इतनी गाडिय़ों की पार्किंग की व्यवस्था है। सभी पार्किंग स्पेस को मिला भी दें, तो यहां तीन से चार सौ कार की पार्किंग की व्यवस्था है पर मार्केट एरिया में आने वाली गाडिय़ों की संख्या इससे दुगनी से भी ज्यादा है।

Parking में होती धांधली
अगर आपकी कार नो पार्किंग में खड़ी पकड़ी जाती है तो इसके लिए पांच सौ रुपए का जुर्माना देना पड़ता है। ट्रैफिक डीएसपी आरएम सिन्हा ने बताया की अगर गाड़ी क्रेन से टो की जाए तो फाइन दुगना हो जाता है। पार्किंग स्पेस की कमी या जानबूझकर कर नो पार्किंग में गाड़ी खड़े करने वाले लोगों को अक्सर फाइन देना पड़ता है। पर हैरानी की बात है की जेएनसी द्वारा तय किए गए पार्किंग एरिया में भी कई जगहों पर डेजिगनेटेड प्लेस के साथ-साथ रोड पर गाडिय़ां पार्क करवाई जाती हैं। इनके लिए पार्किंग चार्ज भी लिया जाता है। इसके अलावा इन पार्किंग प्लेसेज में तय चार्ज से ज्यादा पैसे भी वसूले जाते है। टू व्हीलर की पार्किंग के लिए 2 रुपए, ऑटो के लिए 3 रुपए और कार के लिए 5 रुपए तय किए गए है। पर कई बार पार्किंग में मौजूद लोग टू व्हीलर के लिए पांच रुपए तक लेते है।

इधर भी है गलती
बिष्टुपुर एरिया में पार्किंग स्पेस की कमी तो है पर जितनी जगह है उसका इस्तेमाल नहीं होता। कई जगहों पर पार्किंग स्पेस होने के बाद भी रोड पर गाडिय़ां खड़ी करते हैं। बैैंक ऑफ बड़ौदा के पास पार्किंग लॉट के कर्मचारी दिलीप चौधरी ने कहा कि यहां करीब 90 कार पार्क करने की जगह है, पर कभी भी यहां 30 से ज्यादा कार नहीं पार्क होते। तिलक पुस्कालय के पास बने पार्किंग लॉट में भी अक्सर जगह खाली रहती है।

'बिष्टुपुर एरिया में जेएएनएसी द्वारा कई जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। अगर किसी पार्किंग में तय चार्ज से ज्यादा पैसा लिया जा रहा है, तो कार्रवाई होगी.'
-अयोध्या सिंह, टैक्स इंस्पेक्टर, जेएनएसी

Report by: abhijit.pandey@inext.co.in