9 दिसंबर जितनी उंचाई कभी भी छू सकता है मार्केट
बीएसई का सेंसेक्स लास्ट मंथ नौ दिसंबर को साल में सबसे ज्यादा ऊंचाई पर यानी 21483 प्वॉइंट पर पहुंच गया था। 31 दिसंबर को साल का अंत सेंसेक्स ने 21170 प्वॉइंट से किया। फ्राइडे को सेंसेक्स 20758 प्वॉइंट पर बंद हुआ। शेयर ब्रोकर विकास कुमार का कहना है कि 2013 के लास्ट मंथ में सेंसेक्स के 21 हजार को क्रॉस करना और अभी तक 20500 के ऊपर बने रहना इस बात का यकीन दिला रहा है कि इंवेस्टर्स का विश्वास 2014 में शेयर मार्केट में बना रहेगा।

इलेक्शन पर मार्केट की नजर है
सिर्फ हम और आप ही नहीं बल्कि शेयर मार्केट भी कंट्री में इस साल होने वाले जेनरल इलेक्शन का वेट कर रहा है। यह कहना है इकोनॉमिस्ट डॉ बीके उपाध्याय का। उन्होंने कहा कि पॉलिटिकल स्टेबिलिटी से इंवेस्टर्स का विश्वास मार्केट में बढ़ता है और ऐसे में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स शेयर में पैसे लगाने के लिए आगे आते हैं। उन्होंने कहा कि इलेक्शन के बाद पॉलिटिकल सिचुएशन को देखते हुए ही मार्केट अपना रुख तय करेगा।

'किसी भी कंट्री की इकोनॉमी वहां के पॉलिटिकल स्टेबिलिटी पर डिपेंड करता है। यहां भी ऐसा ही है। इस साल जेनरल इलेक्शन होने हैं। शेयर मार्केट अभी काफी अच्छा जा रहा है इससे इतना पता चलता है कि इंवेस्टर्स ने अपना माइंडसेट तैयार कर लिया है पर इलेक्शन के रिजल्ट पर मार्केट का रुख इधर-उधर हो सकता है.'
-बीके उपाध्याय, इकोनॉमिस्ट

'शेयर मार्केट में फ्लक्चुएशन बहुत ज्यादा नहीं दिख रहा.  मार्केट ठीक जा रहा है। कुछ टॉप की कंपनीज जिनमें रिटर्न अच्छा मिल रहा है उसमें पैसे लगाए जा सकते हैं.'
-विकास कुमार, शेयर ब्रोकर

Report by: amit.choudhary@inext.co.in