चार दुकान में बंद मक्खन का नाश्ता
वेडनसडे को हिल क्वीन पहुंचे सचिन रोजाना की तर्ज पर थर्सडे की सुबह जल्द ही उठ गए. सूत्रों के मुताबिक इसके बाद सचिन अपने वाइफ अंजली तेंदुलकर, क्लोज फ्रेंड संजय नारंग व कुछ फैमिली फ्रेंड्स के साथ विजिट प्वाइंट्स के लिए निकल पड़े. सबसे पहले वे बोथल बैंक से सिस्टर बाजार के लिए पैदल निकले. इसके बाद वे लंढौर कैंट के उत्तरी हिस्से से होते हुए लाल टिब्बा तक पहुंचे. करीब नौ बजे सुबह वे चार दुकान पहुंचे. जहां रुकने के बाद उन्होंने चाय की चुस्कियों के साथ चाउमिन व बंद मक्खन का ब्रेकफास्ट किया. यहां पहले से ही उनके फैंस मौजूद थे. ब्रेकफास्ट करने के बाद उन्होंने फैंस को ऑटोग्राफ दिए.

तीन बजे क्लॉक टॉवर पर किया लंच
चार दुकान से पैदल ही सचिन, अंजलि व उनके दोस्त बोथल बैंक के लिए निकले. उसके बाद करीब बारह बजे सचिन, अंजली और फ्रेंड्स वुडस्टॉक स्कूल पहुंचे, जहां वे पहले भी जाया करते थे. वहां से वे करीब तीन बजे घंटाघर स्थित क्लॉक टॉवर कैफे पहुंचे, जहां उन्होंने लंच किया. यहां पहले से ही उनके सपोटर्स की खासी भीड़ उनकी झलक पाने के लिए बेताब थी, जिन फैंस को संभालने के लिए पुलिस के एक पल के लिए पसीने छूट गए. हालांकि यहां भी सचिन ने हाथ हिलाकर सबको थैंक्स कहा. उसके बाद वे वहां से बोथल बैंक के लिए रवाना हो गए.

डीएम व एसएसपी भी पहुंचे मिलने
भारत रत्न, मास्टर ब्लास्टर सचिन के मसूरी पहुंचते ही राजनीतिक और प्रशासनिक लोग भी मिलने पहुंचने लगे हैं. थर्सडे को उनसे नगर पालिकाध्यक्ष मनमोहनसिंह मल्ल सहित कई आला अधिकारियों ने मुलाकात की. भेंट करने वालों में डीएम बीवीआरसी पुरुषोत्तम, एसएसपी केवल खुराना,  एसडीएम मसूरी शामिल रहे. इन सभी की भेंट सचिन से लंढौर कैंट में संजय नारंग के बोथल बैंक रेजिडेंशियल कैंपस में हुई, जहां सबने सचिन से भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की बधाई दी. इस दौरान सचिन से मिलने पहुंच गणमान्यों ने सचिन के साथ चाय की चुस्कियां लीं. इस दौरान सचिन ने मसूरी के नेचर ब्यूटी की जमकर तारीफ की.

विंटर कार्निवाल का निमंत्रण
आगामी 27-30 दिसंबर तक मसूरी में होने वाले विंटर कार्निवाल के लिए सचिन तेंदुलकर को चीफ गेस्ट के तौर पर निमंत्रण दिया गया है. थर्सडे को सचिन से भेंट करने के दौरान मसूरी पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने सचिन से आग्रह करते हुए निमंत्रण स्वीकार करने का आग्रह किया. मल्ल के मुताबिक सचिन के आग्रह स्वीकारने के बाद आपदा के कारण सुन पड़ गए पहाड़ों के रानी को जान मिल जाएगी.

नहीं मिल पाए सचिन से सीएम
सोर्सेज के अनुसार सीएम विजय बहुगुणा भी सचिन से भेंट करना चाहते हैं, जिसके लिए वे थर्सडे शाम को मसूरी आने वाले थे, लेकिन कारणवश अचानक किसी काम के लिए उन्हें दिल्ली जाना पड़ गया. उन्होंने टेलीफोन के जरिए ही मास्टर ब्लास्टर सचिन से लंबी बातचीत के और उन्हें प्रदेश की तरफ से शुभकामनाएं दीं.


छह सालों से सचिन का स्कैच बना रहा फैन
यूपी के अमरोहा से सचिन का एक फैन जोएल खान चार दुकान तक पहुंच गया, जो एक आर्टिस्ट बताया जा रहा है. इसी बीच जैसे ही उसने चार दुकान के सामने स्थित पार्क की दीवार पर सचिन का स्कैच बनाना शुरू किया. उसी दौरान कैंटबोर्ड प्रशासन ने उसको ऐसा करने से रोक दिया, लेकिन सचिन के प्रति जोएल खान की दीवानगी कम नहीं हुई. बाद में उसने चार दुकान पर स्थित रेस्तरां में ही बैठ कर आर्टशीट पर सचिन का स्कैच बनाना शुरू किया. जोएल के मुताबिक वह पहले से ही सचिन का फैन है और अमरोहा में उसने 12 फीट लंबी सचिन की पिक्चर तक बनाई है, जिसको यहां पर लाना संभव नहीं था. मीडिया से पता चलने के बाद वह मसूरी पहुंचा है. जोएल खान कहते हैं कि सचिन का स्कैच तैयार होने के बाद उसकी ख्वाहिश सचिन से ऑटोग्राफ लेने और उनके साथ फोटो खिंचवाने की है, जिसके बाद वह वापस लौट जाएगा. वह पिछले छह सालों से सचिन की तस्वीरें बना रहा है.