नहीं है सिक्योरिटी अरेंजमेंट

साउथ इस्टर्न रेलवे की बात करें तो इसमें चार रेल डिवीजन हैं। इनमें चक्रधरपुर, खडग़पुर, आद्रा व रांची शामिल हैं। साउथ इस्टर्न रेलवे के तहत 278 ट्रेंस चलती हैं जिसमें 90 नन स्टॉप, इंटर सिटी व लांग डिस्टेंस ट्रेंस हैं। इसके अलावा अकेले चक्रधरपुर रेल डिवीजन में 16 पैसेंजर ट्रेंस चलती हैं, जो पूरे कोल्हान के 67 रेलवे स्टेशन से लोगों को लाने और ले जाने का काम करती है, लेकिन किसी भी ट्रेन में न तो फीमेल बोगी है और न ही सिक्योरिटी अरेंजमेंट।

Female के लिए नहीं है serve coach
चक्रधरपुर रेल डिवीजन के 67 रेलवे स्टेशंस को कवर करने वाली इन 16 पैसेंजर ट्रेंस से रोजाना 800 से ज्यादा लोग ट्रैवेल करते हैैं, जिसमें महिलाओं की संख्या 20 से 30 परसेंट तक होती है। ये महिलाएं काम के सिलसिले में एक जगह से दूसरे जगह आना-जाना करती हैं। इसके बावजूद इनके लिए कोई रिजर्व कोच नहीं है। चक्रधरपुर रेल डिविजन में केवल 10 महिला कांस्टेबल की नियुक्ति की गई है।

Rail GM से female coach की मांग
इंफॉर्मेशन के मुताबिक पहले टाटा-गुवा पैसेंजर ट्रेन में महिलाओं के लिए रिजर्व कोच होता था, लेकिन अब वह नहीं है। पिछले दिनों दौरे पर आए एसई रेलवे के जीएम एके वर्मा से मुलाकात कर जगन्नाथपुर की एमएलए गीता कोड़ा ने दूसरे लोकल ट्रेंस के साथ ही टाटा-गुवा पैसेंजर ट्रेंस में महिलाओं के लिए अलग से कोच की व्यवस्था करने की मांग की थी।

कैसे हो महिलाओं की सुरक्षा
जहां तक महिलाओं की सिक्योरिटी की बात है तो वह भी सही नहीं है। एक तो किसी लोकल ट्रेन में महिलाओं के लिए रिजर्व बोगी नहीं है, दूसरे रेलवे के पास महिला पुलिस की संख्या भी काफी कम है। साउथ इस्टर्न रेलवे के आईजी एके सिंह के मुताबिक इस जोन में केवल 60 महिला कांस्टेबल हैं। इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि केवल 60 महिला कांस्टेबल के भरोसे कैसे पूरे जोन में महिलाओं की सेफ्टी इंश्योर की जा सकती है?

केवल EMU में reserve है female coach
जहां तक फीमेल कोच की बात है तो इस संबंध में एसई रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर सौमित्र मजूमदार का कहना है कि खडग़पुर डिविजन में इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (इएमयू) ट्रेंस चलती है, जिनमें महिलाओं के लिए अलग से कोच का अरेंजमेंट है। हालांकि लोकल ट्रेंस में यह फैसिलिटी अवेलेबल नहीं है।

'लोकल ट्रेन में फिलहाल फीमेल बोगी रिजर्व रखने की कोई प्लानिंग नहीं है। यह फैसिलिटी फिलहाल इएमयू में है और खडग़पुर डिवीजन में चल रही है.'
-सौमित्र मजूमदार, सीपीआरओ, एसई रेलवे, गार्डेनरीच

'एसई रेलवे में 60 महिला कांस्टेबल हैं। जहां तक इनकी नियुक्ति की बात है तो यह पॉलिसी मैटर है। महिला कांस्टेबल के रिक्रूटमेंट की प्रक्रिया चल रही है.'
-एके सिंह, रेल आईजी

Report by: goutam.ojha@inext.co.in