Fashion ने भी बदला रुख
मानसून में फैशन ने भी रुख बदल लिया है। जहां एक ओर लोगों के ड्रेस पैटर्न में चेंज आया है, वहीं कलर सेलेक्शन को भी लेकर लोग काफी सेलेक्टिव हो गए हैं। जहां ब्वॉयज में इन दिनों ड्राई फिट डेनिम्स और वी नेक टीशर्ट की खासी डिमांड है। वहीं गल्र्स में कॉटन टॉप, टैंक्स, लेगिंग्स, जिगिंग्स, प्रिंटेड स्कट्र्स आदि की डिमांड काफी है। मौसम के मिजाज देखते हुए गल्र्स थ्री-फोर्थ को काफी ज्यादा प्रीफर कर रही हैं जबकि ब्वॉयज में कैपरी के साथ-साथ चेक बेस शॉट्र्स, प्रिंटेड शॉट्र्स, बरमूडा का भी फैशन काफी जोरों पर है। इतना ही नहीं मानसून सीजन को देखते हुए कुछ खास कलर्स की डिमांड में भी इजाफा हुआ है। इन दिनों फ्लोरसेंट कलर्स यूथ को ज्यादा पसंद आ रहे हैं। जहां गल्र्स में रोजी येलो, कावासाकी ग्रीन और पिंक की डिमांड ज्यादा है, वहीं ब्वॉयज ऑरेंज, लाइट रेड, स्काई ब्लू जैसे कलर्स प्रीफर कर रहे हैं। व्हाइट की भी अच्छी-खासी डिमांड है। इसके अलावा ऑफर्स के कारण फुट वियर्स  की भी बिक्री काफी बढ़ गई है।

जरा बच कर
शॉपिंग फ्रीक्स तो सेल का इंतजार कुछ इस कदर करते हैं जैसे ईद में चांद निकलने का। पर क्या आपको मालूम है कि कभी-कभी इस सेल सीजन में की गई खरीदारी घाटे का सौदा भी हो जाती है। जी हां सेल सीजन में स्टोर किया गया स्टॉक उतना क्वालिटी परस्त नहीं होता है। साथ ही ज्यादातर जगहों पर देखा गया है कि केवल ओल्ड स्टॉक पर ही ऑफर्स प्रोवाइड किये जाते हैं। इसलिए अगर आप शूज वगैरह परचेज करने जा रहे हों तो जरा जांच-परख कर परचेंजिग कीजिएगा। कहीं ऐसा न हो कि बाद में आपको पछताना पड़े।

'सेल में शॉपिंग करना काफी इकोनॉमिकल रहता है। ऐसे में ब्रांडेड प्रोडक्ट्स पर भी काफी डिस्काउंट मिल जाता है। जिससे क्वालिटी भी मिल जाती है और ज्यादा पैसे भी नहीं खर्चने पड़ते हैं.'
-गौरव, कदमा

'मुझे एडिडास का शूज परचेज करना था। घर से पांच हजार रुपए लेकर निकला था पर रिलायंस फ्रेश में ऑफर के चलते 2,500 में ही शूज मिल गये। सेल का तो यही फायदा है.'
-अहमद, साकची

'ऑफर सीजन में सेलिंग काफी बढ़ जाती है और हो भी क्यों न। आखिर लोगों को कम दाम में अब अच्छी क्वालिटी वाली चीजें अवेलेबल हो जाती है.'
-शैलेश, स्टोर इंचार्ज, नाइक शोरूम बिष्टुप्रुर

'लोग इन दिनों कंफर्टेबल ड्रेसेज ज्यादा पसंद कर रहे हैं। फ्लोरसेंट कलर्स की डिमांड अधिक है। ये कलर्स ब्राइट और यंग लुक देते हैं जिससे पर्सनालिटी में निखार आता है.'
-कुमार, प्यूमा शोरूम, बिष्टुपुर

Report by: abhijit.pandey@inext.co.in