नहीं बर्दाश्त हुई जूनियर्स की दबंगई

मेडुअल एंड मार्डन हिस्ट्री डिपार्टमेंट में एक सीनियर और जूनियर छात्र के बीच कुछ दिनों पहले विवाद हुआ था। दोनों पक्षों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंडे को भी वही दोनों पक्ष भिड़ गए। बीए थर्ड इयर के छात्रों की दबंगई एमए फाइनल इयर के स्टूडेंट्स को बर्दाश्त नहीं हुई तो उन्होंने उनकी धुनाई कर दी। मारपीट की इन्फार्मेशन बीए के स्टूडेंट ने अपने हास्टल में दी तो हास्टल के लड़के आक्रोशित हो उठे और दस से पन्द्रह की संख्या में डिपार्टमेंट पहुंच गए। यहां उन्होंने सभी सीनियर छात्रों को जमकर पीटा।

जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से पीटा

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हॉस्टल के लड़के गाली देते हुए डिपार्टमेंट में दाखिल हुए और सीधे एमए की क्लास में पहुंचे। उन्होंने क्लास में मौजूद एमए के कई स्टूडेंट्स को खींच लिया और जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से पीटा। बीच बचाव में आए कुछ टीचर्स और इम्प्लाई भी बख्शे नहीं गए। लड़कों का रौद्र रूप देखकर वे भी भाग खड़े हुए। इससे काफी देर तक हालात असामान्य रहे। आफिसर्स भी घटना की सूचना पाकर आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और कर्नलगंज पुलिस को घटना की जानकारी दी।

लड़कियों में पैठ लगी नागवार

घटना के पीछे लड़कियों के सामने सीनियर्स द्वारा जूनियर्स को पीटना बताया जा रहा है। इसे बीए का छात्र बर्दाश्त नहीं कर सका। वहीं इस बात की भी चर्चा रही कि बीए के इस छात्र की छात्राओं के बीच पैठ से भी सीनियर स्टूडेंट्स खफा थे और यही पूरे फसाद की जड़ बना। पूरे घटनाक्रम में एक छात्र का मोबाइल भी आरोपी ले गए। घटना के बाद मार खाने वाले एमए फाइनल के स्टूडेंट्स चीफ प्राक्टर ऑफिस पहुंचे। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की डिमांड की। कुछ देर बाद चीफ प्राक्टर प्रो। आरके उपाध्याय ने पीडि़त पक्ष की तहरीर लेकर कर्नलगंज थाने भेज दी। कर्नलगंज इंस्पेक्टर आरके सिंह ने बताया कि एमए फाइनल के स्टूडेंट तौकीर अहमद की तहरीर पर बीए थर्ड इयर के छात्र आनन्द दुबे निवासी प्रतापपुर सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घायल तौकीर, अंकित सिंह और शाहबान अहमद का बेली हास्पिटल में मेडिकल करवाया गया।

आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504 एवं 392 के तहत मामला दर्ज किया गया है। छानबीन की जा रही है।

आरके सिंह

इंस्पेक्टर कर्नलगंज