अगर आप 32 इंच की साइज और 35 हजार रुपए या इससे कम की रेंज में एलईडी टीवी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, मार्केट में मौजूद लगभग सभी बड़े ब्रैंड्स आपकी रिक्वॉयर्मेंट और लिमिटेशंस के मुताबिक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और यूनीक फीचर्स वाली टीवीज ऑफर कर रहे हैं. हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही ऑप्शंस के बारे में...

Samsung UA32EH4500RMXL
सैमसंग के कलेक्शन में मौजूद UA32EH4500RMXL मॉडल वाली यह 32 इंच की टीवी एक डीसेंट ऑप्शन साबित हो सकती है. इसमें आपको वाई-फाई डायरेक्ट सपोर्ट मिलता है और इसमें स्मार्ट टीवी के सभी जरूरी फीचर्स मौजूद हैं, जैसे-सैमसंग एप से वेब ब्राउजिंग और ऑलशेयर. यह टीवी 1366 x 768 रेजोल्यूशन में आती है और इसकी कीमत लगभग 32,900 रुपए है.साथ ही साथ आपको इसमें दो यूएसबी पोर्ट भी दिए गए हैं, दो एचडीएमआई पोर्ट भी मौजूद हैं और यह डीएलएनए भी सपोर्ट करती है. डॉल्बी डिजिटल प्लस के यूज से इसका साउंड एक्सपीरियंस बेहतरीन हो गया है. अगर आप एक फुल स्मार्ट टीवी की तलाश में हैं तो सैमसंग सीरीज 5 की UA32EH5000RLXL मॉडल टीवी को कंसिडर कर सकते हैं. इसकी कीमत लगभग 35 हजार रुपए है.

Link: UA32EH4500RMXL मॉडल के बारे में पूरी डीटेल्स जाने के लिए आप

http://www.samsung.com/in/consumer/tv-audio-video/television/led-tv/UA32EH4500RMXL

लिंक को फॉलो कर सकते हैं.  

Link: UA32EH5000RLXL  मॉडल से रिलेटेड डीटेल्स के लिए

http://www.samsung.com/in/consumer/tv-audio-video/television/led-tv/UA32EH5000RLXL पर जाएं.

LG 32LS3700
32 इंच टीवी की रेंज में एलजी की 32LS3700 एलईडी टीवी भी एक अच्छा ऑप्शन है. इस टीवी की कीमत लगभग 35 हजार रुपए है. इसका एडवांस्ड आईपीएस एलईडी एलसीडी पैनल 1366 x 768 पिक्सल रेजोल्यूशन देता है. बात जहां तक कनेक्टिविटी की है तो इसमें आपको यूएसबी और एचडीएमआई पोट्र्स मिलेंगे. इस टीवी में बैकलाइट कंट्रोल और स्क्रीन ऑफ जैसे स्मार्ट एनर्जी सेविंग फीचर्स भी दिए गए हैं. एलजी की ज्यादातर टीवीज की तरह यह भी DivX सर्टिफाइड है यानी आप इसपर DivX और DivX HD वीडियोज प्ले कर सकते हैं. कंपनी आपको एक और ऑप्शन देती है और वह है 32 इंच की एलजी 32LN5150 एलईडी टीवी. इसकी कीमत 31,500 रुपए है और इसकी खासियत है इसका ‘ट्रांसफॉर्मिंग’ डिजाइन जो यूजर्स को फ्रीडम देता है कि वे टीवी स्टैंड को रैक में बदल सकें.

Link: 32LS3700 मॉडल के बारे में पूरी डीटेल्स जाने के लिए आप http://www.lg.com/in/tvs/lg-32LS3700-led-lcd-tv लिंक को फॉलो कर सकते हैं.  

Link: 32LN5150 मॉडल से रिलेटेड डीटेल्स के लिए

http://www.lg.com/in/tvs/lg-32LN5150-led-lcd-tv पर जाएं.

Sony KLV-32EX330
सोनी की ‘ब्राविया डायरेक्ट एलईडी’ सीरीज का KLV-32EX330 मॉडल 32 इंच टीवी के मामले में एक ‘कूल’ ऑप्शन है. इस टीवी में डब्लूएक्सजीए डिसप्ले दिया गया है और इसमें ‘ब्राविया इंजन 3’ के फीचर्स भी मौजूद हैं, जो इमेजेस से किसी भी तरह की रुकावट या आवाज को हटा देते हैं. यह टीवी दो एचडीएमआई और एक यूएसबी पोर्ट के साथ आती है. एफएम रेडियो, यूएसबी प्ले जैसे कई फीसर्च इसे यूनीक बनाते हैं. इस टीवी की ‘स्मार्टफोन रेडी ब्राविया’ एबिलिटी के चलते आप अपने फोन में स्टोर्ड मीडिया और एप्स को अपनी टीवी पर एंज्वाए कर सकते हैं. इस फीचर की हेल्प से स्मार्टफोन यूजर्स अपनी टीवी पर ही फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब और गूगल मैप एक्सेस कर सकते हैं.

Link: इस मॉडल के बारे में पूरी डीटेल्स जाने के लिए आप http://www.sony.co.in/product/klv-32ex330 लिंक को फॉलो कर सकते हैं.  
Panasonic LED
Panasonic TH-L32E5D
अफॉर्डेबल 32 इंच एलईडी टीवी के मामले में पैनासॉनिक भी पीछे नहीं है. कंपनी के पास वियरा TH-L32E5D है, जिसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपए है और TH-L32E5DW है और इसकी कीमत लगभग 31 हजार रुपए है. वाई-फाई रेडी इस टीवी में आपको फुल एचडी आईपीएस डिसप्ले मिलेगा और इसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है. इसमें चार एचडीएमआई और दो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं. वियरा लिंक, गेम मोड और इको नेविगेशन इसके यूनीक फीचर्स हैं. इस टीवी को लगभग 180 डिग्री की पोजीशन से भी आराम से देखा जा सकता है. 3डी रियल राउंड, डॉल्बीपल्स/डीटीएस 2.0+डिजिटल आउट और वियरा रिमोट एप सपोर्ट जैसी क्वॉलिटीज इसे स्पेशल बनाती हैं.

Link: इस मॉडल से रिलेटेड डीटेल्स के लिए http://compareindia.in.com/specification/televisions/panasonic-thl32e5d/282402 पर जाएं.

Note: Pictures shown may vary from original product.