City का पुराना connection
ऐसा नहीं है कि अपनी सिटी इन सबसे अलग है। यहां पुराना टेररिस्ट कनेक्शन रहा है। जहां तक बात लॉटरी व सïट्टा, मटका की है, तो इसका भी सिटी से पुराना नाता रहा है। आज भी सिटी के कई एरिया में इस तरह के इल्लीगल कारोबार चल रहे हैं। समय-समय पर पुलिस इनके ठिकाने पर छापेमारी तो करती रही है, लेकिन टेररिस्ट कनेक्शन का पता नहीं चला है, लेकिन धनबाद में इस तरह के मामले का खुलासा होने के बाद अब सिटी पुलिस भी एक्टिव हो गई है।

जुगसलाई lottery के धंधेबाजों का अड्डा
सिटी में लॉटरी, मटका व सïट्टा के जुगसलाई का नाम सबसे पहले आता है। यहां यह कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। इसी तरह बिष्टुपुर मार्केट, मानगो, सीतारामडेरा सहित अन्य एरिया में भी चोरी छुपे यह धंधा चल रहा है।

दांव यहां ड्रॉ सिटी से बाहर
लॉटरी में पैसे सिटी से लगाए जाते हैैं, लेकिन इसका ड्रॉ सिटी और स्टेट से बाहर किया जाता है। कभी-कभी कंट्री के बाहर से भी पूरे धंधे को ऑपरेट किया जाता हैै। पाकिस्तान से इसका कनेक्शन जुडऩे का तो खुलासा हो भी चुका है। कंट्री में वेस्ट बंगाल खासकर कोलकाता, सिक्किम, मिजोरम, नागपुर, कानपुर व महाराष्ट्र में लॉटरी का ड्रॉ किया जाता है। एमाउंट या तो बैैंक अकाउंट में भेजी जाती है, या संबंधित व्यक्ति को किसी खास व्यक्ति या एजेंट से मिलने को कहा जाता है। इसके बाद एमाउंट लॉटरी जीतने वाले को कैश में दे दी जाती है।

ये है पूरा मामला
इंफॉर्मेशन के मुताबिक पुलिस ने धनबाद के जोड़ापोखर के एक बैंक में छापेमारी कर नागमणि सिंह को अरेस्ट किया था। नागमणि को लॉटरी जीतने के नाम पर मुंबई के एक बैंक ऑफिसर की वाइफ को उसके बैंक अकाउंट में पैसे डिपॉजीट करने का निर्देश दिया गया था। जांच में यह मामला सामने आया कि यह मैसेज पाकिस्तान से आया था। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में नागमणि ने कई खुलासे किए हैं। कइयों के नाम भी पुलिस को बताए हैं।

'सिटी में अभी इस तरह का मामला जानकारी में नहीं पुलिस को नहीं मिली है। हालांकि सभी गलत धंधो पर कार्रवाई करने व रोक लगाने का निर्देश दिया गया है.'
-अमोल वी होमकर, एसएसपी, जमशेदपुर

Report by: jamshedpur@inext.co.in