आज रिलीज हो रही है फिल्म 'मिले ना मिले हम'
कितना रंग लाएगा फिल्म के प्रमोशन का पोस्टर

पिता की तरह वे पॉलिटिक्स नहीं करना चाहते, सो फिल्मों की तरफ रुख कर लिया। जाहिर है वे अमिताभ पुत्र अभिषेक बच्चन तो हैं नहीं कि रातो रात नेम और फेम दोनों ही झोली में आ जाएगा। इसलिए अपने पुत्र को नाम और शोहरत दिलाने के लिए कमान खुद रामविलास पासवान ने संभाल ली है। पटना से लेकर हाजीपुर तक तो मामूली-सी बात है, यूं कहें कि पूरे बिहार में पासवान पुत्र चिराग का जलवा नजर आ रहा है। कह सकते हैं पूरे स्टेट में पिक्चर पॉलिटिक्स चल रही है।
ऐसे मिलता है पॉलिटिक्स का फायदा
किसी भी फिल्म के प्रमोशन के लिए सौ पापड़ बेलने होते हैं, लेकिन बात जब रामविलास के पुत्र की हो तो जाहिर है फिल्म को प्रमोट करने के लिए तमाम कवायदें की जाएंगी, वो भी बिना किसी 'इफ'  व 'बट' के। इसकी बानगी है पटना की सड़कों पर लगे पासवान पुत्र की होर्डिंग्स। पॉलिटिकल पार्टी की रैली या सभा के पहले जिस तरह तमाम होर्डिंग्स पर पार्टी वर्कर कब्जा कर लेते हैं, ठीक उसी प्रकार लोक जनशक्ति पार्टी के नेशनल प्रसिडेंट पासवान पुत्र चिराग के लिए शहर के होर्डिंग्स पर कब्जा कर बड़े-बड़े फ्लैक्स पर डिस्प्ले कर दिया गया है 'मिले ना मिले हम'। ऐसे पोस्टर्स में चिराग पासवान अपनी हीरोइन कंगना रानावत, नीरू सिंह और सागरिका घाटगे के साथ नजर आ रहे हैं। आते-जाते लोगों से अपील करते या फिर उन्हें लुभाते।
होटल बन गया था पार्टी ऑफिस
छठ पूजा के एक दिन पहले पटना में पुत्र चिराग की फिल्म के प्रमोशन के लिए रामविलास पासवान की ओर से प्रमोशनल प्रेस कांफ्रेंस अरेंज की गई। इस प्रमोशनल पार्टी में रामविलास पासवान उनकी पत्नी रीना पासवान के अलावा फैमिली के दूसरे मेंबर्स भी मौजूद थे। थोड़ी ही देर में चिराग भी आ पहुंचे, साथ में थी कंगना और नीरू सिंह। ये तमाम लोग मौर्या के पोर्टिको में बड़ी देर तक खड़े रहे या फिर यह कहें कि फंसे रहे, क्योंकि उस वक्त होटल का पोर्टिको पॉलिटिकल पार्टी का दफ्तर या फिर कार्यकर्ता दरबार ज्यादा लग रहा था। चिराग फैंस के सैकड़ो लोग चिराग के साथ एयरपोर्ट से होटल तक आ पहुंचे थे। होटल के अंदर भी ये लोग ही जमा रहे। मीडिया को भी बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
हाजीपुर में किया रोड शो
पिता रामविलास पासवान हैं, तो अंदाज भी कुछ उन जैसा होगा ही होगा। अपने पिता श्री पासवान के अंदाज में ही चिराग पासवान 24 अक्टूबर को हाजीपुर में नजर आए। अपने सैकड़ों फैंस के साथ। किसी मजे हुए पॉलिटिशियन की तरह। बड़ी सी सफेद रंग की कार में काफिले के साथ। चलते-चलते अचानक कार का दरवाजा खोल दोनों हाथ जोड़ पब्लिक का अभिवादन करना। फूल माला स्वीकार करना। उनकी कार के साथ हाजीपुर की सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में मोटर साइकिल दौड़ रही थी। उनके साथ जुड़ते लोगों को देख लग रहा था कि फिल्म को सुपर डुपर हिट होने से कोई नहीं रोक सकता है. 
फिल्म हिट के लिए चढ़ाई चादर
बहरहाल, बिहार में ठंडी पड़ी राजनीति को किनारे कर कोई बात की जाए, तो यहां पिक्चर पॉलिटिक्स चल रह है। अपने बेटे को हिट कराने के लिए रामविलास पासवान जो मेहनत कर रहे, सो तो कर ही रहे हैं। चिराग फैंस एसोसिएशन किसी पार्टी वर्कर की तरह उनके लिए जगह जगह दुआ मांग रहा है। गुरुवार को चिराग फैंस एसोसिएशन ने फिल्म की हिट के लिए अदालतगंज मजार पर चादरपोशी की। यहां मौजूद मौलवियों ने फिल्म हिट होने की दुआ की। वैसे मीडिया को इंतजार था कि चादरपोशी के लिए चिराग आएंगे, पर उन्हें निराश होना पड़ा।
आज उठेगा पर्दा हिट या फिर डिप
बहरहाल, रामविलास पासवान, रीना पासवान और चिराग पासवान की कोशिशें फिल्म प्रमोशन के लिए जो भी हो, बिहार के एक दिग्गज पुत्र की फिल्म के प्रमोशन के लिए वे सारी कवायदें हो रही हैं, जो किसी इलेक्शन के वक्त नेताजी को चमकाने में की जाती है। अब तो यह शुक्रवार को ही पता चलेगा कि पासवान पुत्र की फिल्म सुपर हिट है या फिर सुपर डिप। आप भी शुक्रवार को फिल्म देखिए और स्टेट में चल रही पिक्चर पॉलिटिक्स का मजा लीजिए।

'पसंद' अपनी-अपनी 
फिल्म में चिराग ने एक यंग टेनिस प्लेयर का रोल प्ले किया है। फिल्म में चिराग के माता-पिता (कबीर बेदी व पूनम ढिल्लन) अलग-अलग रहते हैं। चिराग के पिता सिद्धार्थ पूर्व टेनिस खिलाड़ी हैं, जबकि मां बिजनेस टाइकून। मां जहां चिराग को बिजनेसमैन बनाना चाहती हैं, वहीं उसके पिता फेमस टेनिस प्लेयर बनाना चाहते हैं। इतना ही नहीं, इन दोनों की चाहत यह भी है कि चिराग उनकी पसंद की लड़की से ही शादी करे। जबकि चिराग अपने डॉयवोस्र्ड मदर-फादर को दोबारा मिलाकर एक साथ देखना चाहता है। उसकी समझ में कुछ नहीं आता है कि आखिर इसे कैसे मैनेज किया जाए। कोई रास्ता ना सूझता देख वह अपने मदर और फादर दोनों को बताता है कि वह अपनी पसंद की लड़की अनुष्का (कंगना रानावत) से शादी कर लेगा। फिल्म ऐसे ही उठा-पटक के दौर से गुजरती है।