फॉरेन पीजेस पर फेल

टीम इंडिया के कैप्टेन कूल लगातार फॉरेन पीचेज पर फेल होते ही नजर आए हैं. जिसके चलते उनकी कैप्टेन्सी भी सवालों के घेरों में आ गई है और साथ ही उन पर कई आरोप भी लगाए जा रहे हैं. धोनी पर हमेशा से ही ये आरोप लगता आया है कि वो अपने दोस्तों को टीम में खिलाने के चक्कर में टीम का कॉम्बिनेशन बीगाड़ते हैं. हालांकि जब तक धोनी ने टीम इंडिया को जीत दीलाई तब तक तो हर किसी ने उनकी इस आदत को बर्दाश्त किया पर अब नहीं.

सुपर फ्लॉप धोनी के दोस्त

धोनी ने लगातार फेल होने के बावजूद अपने दोस्तों को टीम में बनाए रखा. धोनी ने लंबे अरसे से फ्लॉप चल रहे मुरली विजय, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जड़ेजा को टीम में बनाए रखा है. जब कि ये प्लेयर्स टीम पर लंबे टाइम से बोझ बने हुए हैं और फॉरेन पीचेज पर ये प्लेयर्स सुपर फ्लॉप हैं.

कौन- कौन बना है धोनी का शिकार

अब जब भी हम धोनी के इस टीम सेलेंक्शन को देखते हैं तो हमें ये कहीं से नहीं लगता कि ये टीम इंडिया है, बल्कि ये लगता है मानो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम खेल रही हो. अश्विन को लगातार खिलाए जाने के कारण ही टीम में अमित मिश्रा और प्रज्ञान औझा जैसे स्पिन बॉलर्स को ऐंट्री नहीं मिल पा रही है. वहीं बैटिंग में गौतम गंभीर और दिनेश कार्तिक भी धोनी की इस फ्रेंडशिप का काफी टाइम से शिकार बने हुए हैं.

Hindi news from Sports news desk, inextlive

Cricket News inextlive from Cricket News Desk