यूट्यूब वीडियोज देखनें में लगेंगे 1700 साल

यूट्यूब पर किसी भी घटना से जुड़े हुए वीडियो को सर्च करके बिना कुछ खर्च किए देखा जा सकता है. इसके साथ ही इस साइट के यूजर्स फ्री में अपने वीडियो शेयर कर सकते हैं. लेकिन अगर आपको साइट पर मौजूद सभी यूट्यूब वीडियोज को देखने की इच्छा है तो आपको 1700 सालों का समय देना होगा. आप सरप्राइज हो रहे होंगे लेकिन यह बात पूरी तरह सच है कि साइट पर वीडियोज की संख्या इतनी ज्यादा है कि आपको 1700 सालों से ज्यादा समय देना होगा. गौरतलब है कि यूट्यूब पर प्रति मिनट के हिसाब से 24 घंटे लंबा वीडियो कंटेट डाला जा रहा है. इसके साथ ही प्रति सेकेंड 10 वीडियो अपलोड किए जा रहे हैं.

हर साल अपलोड होते हैं लाखों वीडियो

अगर यूट्यूब के सालाना आंकड़ों पर नजर डालें तो यूट्यूब पर हर साल 829440 वीडियोज डाले जाते हैं. इसके साथ ही यूट्यूब पर अवेलेबल वीडियो की एवरेज लेंथ 2 मिनट 46.17 सेकेंड है. इसके अलावा कोई भी इंटरनेट यूजर यूट्यूब पर प्रतिदिन के हिसाब से औसत 900 सेकेंड का समय बिताता है. उल्लेखनीय है कि इंटरनेट ट्रैफिक का दस परसेंट ट्रैफिक यूट्यूब से आता है. इसके साथ ही वेबसाइट पर प्रतिदिन के हिसाब से 2 बिलियन व्यूब्स आते हैं.

Hindi News from Bizarre News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk