भारतीय मछुआरों की हत्या का था आरोप
बताते चलें कि 18 मार्च को इटली के विदेश मंत्री पाओलो जेनतिलोनी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव के 2012 में रोम दौरे के दौरान हत्या के दो आरोपी इतालवी मरीनों का मुद्दा उठाया. इन आरोपियों पर केरल तट के पास भारतीय मछुआरों की हत्या का आरोप था. रोम में बान व राष्ट्रपति सेरजिओ मतारेला और प्रधानमंत्री माटेओ रेंजी समेत इतालवी नेताओं के बीच बैठक को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने एक खास बयान जारी किया है. इस बयान में यह नहीं बताया गया है कि इटली ने भारत के साथ इतालवी मरीनों के मुद्दे को सामने उठाया भी है या नहीं.
     
मून के उप प्रवक्ता ने की टिप्पणी
एक संवाददाता सम्मेलन में बान की मून के उप प्रवक्ता फरहान हक ने इस बात की पुष्टि की थी कि जेनतिलोनी ने बान के सामने मामले को उठाया. साथ ही यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख का रुख पहले जैसा ही है. बताते चलें कि वह लंबित मामले को सुलझाने के लिए बान से ताजा हस्तक्षेप की जेनतिलोनी की मांग पर टिप्पणी कर रहे थे. अब देखना है कि आगे उनका रुख कैसा होगा.

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk