- परिजनों ने सजाए अफसरों के कांधे पर सितारे

DEHRADUN/MUSSOORIE: एक साल के कठिन प्रशिक्षण के बाद फ्ब् अफसर आईटीबीपी का अंग बन गए। आईटीबीपी एकेडमी के परेड मैदान में आयोजित पासिंग आउट परेड एवं शपथ ग्रहण समारोह में बल के सेवानिवृत डायरेक्टर जनरल आर के भाटिया ने बतौर चीफ पीओपी की सलामी ली। सेनानी प्रशिक्षण शैंदिल कुमार ने पास आउट होने वाले अधिकारियों को पद की शपथ दिलायी। पास आउट होने वाले अधिकारियों के कंधों पर उनके परिजनों एवं आईटीबीपी अकादमी के अधिकारियों ने सितारे सजाए। इस मौके पर आईटीबीपी के ब्रास बैण्ड एवं पाइप बैण्ड दस्ते द्वारा आकर्षक धुनें पेश की गईं।

------------------------------

किस राज्य के िकतने अफसर

-यूपी-क्फ्

-हरियाणा-8

- बिहार-फ्

- झारखण्ड-ख्

-पंजाब-ख्

-राजस्थान-ख्

-मणिपुर-क्

-तमिलनाडु-क्

-उत्तराखंड-क्

-दिल्ली-क्

नवीन को स्वॉर्ड ऑफ आनर

प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण आचरण गतिविधियों के लिए सहायक सेनानी उपेंद्र वी सिंह, सर्वश्रेष्ठ धैर्यवान व खेलों के लिए सहायक सेनानी शिवेंद्र सिंह, संपूर्ण प्रशिक्षण गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ, आंतरिक एवं वाह्य गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ तथा सर्वश्रेष्ठ मा‌र्क्समैन के लिए सहायक सेनानी नवीन कुमार को पुरस्कृत किया गया। नवीन कुमार को गृहमंत्री स्वार्ड ऑफ आनर से भी सम्मानित किया गया। उत्तराखंड से एक मात्र पास आउट सहायक सेनानी अरुण कुमार वर्मा देहरादृून के मेहूवाला के निवासी हैं।