- आप सिंगिंग की दुनिया से हैं, आपका मेंटर कौन है?
- मैंने शुरू से ही अलका यागनिक और लता मंगेशकर को फॉलो किया है। तो वही मेरी मेंटर हैं। उनके गाने सुनना और गाना मुझे बहुत पसंद हैं. 

- सिंगिंग लाइन में आने के लिए फेमिली का कितना सपोर्ट मिला?
- सच कहूं, तो मुझे मेरी फेमिली का बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं मिला। मम्मी-पापा तो कॉम्पटीशन में भी हिस्सा नहीं लेने देते थे, लेकिन एक समय आया जब उन्हें मेरे टैलेंट का पता चला अैर उन्होंने मुझे सपोर्ट करना पसंद किया. 

- चाइल्ड हुड से ही सिंगर बनना चाहती थीं या कुछ और?
- चाइल्ड हुड की बात करूं तो मैंने बहुत सपने देखे। कभी सोचा एयर होस्टेस बन जाऊं, तो कभी फैशन डिजाइनर बनने का ख्याल आया। मम्मी टीचर रही हैं, तो सोचा टीचर बन जाऊं. 

- सिंगिंग में भी अब टफ कॉम्पटीशन हो गया है, आप कैसे टैकल करती हैं?
- बेशक, अब कॉम्पटीशन टफ हो गया है। पहले का समय अलग था, जब कुछ चुनिंदा सिंगर होते थे, मेरा प्लस प्वाइंट यही है कि मैं वर्सेटाइल सिंगर हूं। किसी भी मूड के गाने में फिट बैठ सकती हूं. 

- सुना है कि आपने अपनी डेब्यू एल्बम के गाने सेक्सी सैइयां को गाने में 2 घंटे का समय लिया?
- नहीं मैंने दो घंटे का समय नहीं लिया, ये तो गलत सुनने को मिला। मैंने सिर्फ आधे घंटे में ये रिकॉर्डिंग पूरी कर ली थी। ये मेरा कांफीडेंस ही था, लेकिन इसी एल्बम के सांग जाने कैसा इश्क को रिकार्ड करने में मुझे बहुत टाइम लग गया, क्योंकि ये एक सैड सांग था और इसके लिए फीलिंग लाना जरूरी था। ये मेरा इस एल्बम के फेवरेट सांग्स में से एक है. 

- फ्यूचर प्रोजेक्ट्स क्या हैं आपके?
- फ्यूचर प्रोजेक्टस तो बहुत हैं, लेकिन मैं अभी यहां डिसक्लोज नहीं कर सकती हूं। कई ऑफर्स मुझे मिले भी, लेकिन मैंने मना कर दिया, क्योंकि मैं बड़े एक्ट्रेस के लिए सांग रिकार्ड करना चाहती हूं। प्रियंका चोपड़ा मेरी फेवरेट हैं. 

- आप स्टेज शोज करती हैं, यूथ के बीच में कौन से गाने ज्यादा फेमस हैं, जो आपको हर स्टेज शोज में याद रखने पड़ते हैं?
- यूथ को तडक़-भडक़ वाले सांग्स ही पसंद हैं। बिना शीला, मुन्नी के तो शुरुआत ही नहीं होती, फिर फेविकोल, लत लग गई, रात बाकी और ये मेरा दिल जैसे गाने यूथ में काफी फेमस हैं. 

- मुंबई में कब से हैं और पहला चांस कब मिला?
- मैं दो साल से ज्यादा समय से मुंबई में हूं। मेरा सेलेक्शन रैंडमली एक शो के लिए हो गया, जहां मैंने अभिजीत सावंत जैसे सिंगर्स के साथ गाने गाए।   
- आप सिंगिंग की दुनिया से हैं, आपका मेंटर कौन है?
मैंने शुरू से ही अलका यागनिक और लता मंगेशकर को फॉलो किया है। तो वही मेरी मेंटर हैं। उनके गाने सुनना और गाना मुझे बहुत पसंद हैं. 

- सिंगिंग लाइन में आने के लिए फेमिली का कितना सपोर्ट मिला?
सच कहूं, तो मुझे मेरी फेमिली का बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं मिला। मम्मी-पापा तो कॉम्पटीशन में भी हिस्सा नहीं लेने देते थे, लेकिन एक समय आया जब उन्हें मेरे टैलेंट का पता चला अैर उन्होंने मुझे सपोर्ट करना पसंद किया. 

- चाइल्ड हुड से ही सिंगर बनना चाहती थीं या कुछ और?
 चाइल्ड हुड की बात करूं तो मैंने बहुत सपने देखे। कभी सोचा एयर होस्टेस बन जाऊं, तो कभी फैशन डिजाइनर बनने का ख्याल आया। मम्मी टीचर रही हैं, तो सोचा टीचर बन जाऊं. 

- सिंगिंग में भी अब टफ कॉम्पटीशन हो गया है, आप कैसे टैकल करती हैं?
 बेशक, अब कॉम्पटीशन टफ हो गया है। पहले का समय अलग था, जब कुछ चुनिंदा सिंगर होते थे, मेरा प्लस प्वाइंट यही है कि मैं वर्सेटाइल सिंगर हूं। किसी भी मूड के गाने में फिट बैठ सकती हूं. 

- सुना है कि आपने अपनी डेब्यू एल्बम के गाने सेक्सी सैइयां को गाने में 2 घंटे का समय लिया?
 नहीं मैंने दो घंटे का समय नहीं लिया, ये तो गलत सुनने को मिला। मैंने सिर्फ आधे घंटे में ये रिकॉर्डिंग पूरी कर ली थी। ये मेरा कांफीडेंस ही था, लेकिन इसी एल्बम के सांग जाने कैसा इश्क को रिकार्ड करने में मुझे बहुत टाइम लग गया, क्योंकि ये एक सैड सांग था और इसके लिए फीलिंग लाना जरूरी था। ये मेरा इस एल्बम के फेवरेट सांग्स में से एक है. 

- फ्यूचर प्रोजेक्ट्स क्या हैं आपके?
 फ्यूचर प्रोजेक्टस तो बहुत हैं, लेकिन मैं अभी यहां डिसक्लोज नहीं कर सकती हूं। कई ऑफर्स मुझे मिले भी, लेकिन मैंने मना कर दिया, क्योंकि मैं बड़े एक्ट्रेस के लिए सांग रिकार्ड करना चाहती हूं। प्रियंका चोपड़ा मेरी फेवरेट हैं. 

- आप स्टेज शोज करती हैं, यूथ के बीच में कौन से गाने ज्यादा फेमस हैं, जो आपको हर स्टेज शोज में याद रखने पड़ते हैं?
यूथ को तडक़-भडक़ वाले सांग्स ही पसंद हैं। बिना शीला, मुन्नी के तो शुरुआत ही नहीं होती, फिर फेविकोल, लत लग गई, रात बाकी और ये मेरा दिल जैसे गाने यूथ में काफी फेमस हैं. 

- मुंबई में कब से हैं और पहला चांस कब मिला?
मैं दो साल से ज्यादा समय से मुंबई में हूं। मेरा सेलेक्शन रैंडमली एक शो के लिए हो गया, जहां मैंने अभिजीत सावंत जैसे सिंगर्स के साथ गाने गाए।