प्रेसीडेंट प्रतिभा पाटिल जो पहले सुखोई, फिर अर्जुन टैंक और हाल ही में वॉरशिप आईएनएस विक्रमादित्य में सवार हो चुकी हैं, जल्द ही मर्सिडीज बेंज एस600 पुलमैन लिमोजिन की सवारी करती नजर आएंगी. एक साल की मशक्कत के बाद इस कार को प्रेसीडेंट की सिक्योरिटी के हिसाब से अपग्रेड किया गया. जल्द ही ये प्रेसीडेंट ऑफ इंडिया की ऑफिशियल कार के तौर पर भारत में नजर आएगी.

it’s a president’s car

इस कार को सबसे पहले दिल्ली ऑटो एक्सपो 2010 में देखा गया था. उसके बाद इसे 2011 में प्रेसीडेंट के लिए खरीदा गया. इस कार की कीमत करीब 11 करोड़ रुपए है. इसे फिलहाल प्रेसीडेंट की सिक्योरिटी के हिसाब से अपग्रेड किया जा रहा है, लेकिन इसके कुछ खास प्वाइंट्स हैं जो इस तरह से हैं.

- ये एक आर्मर्ड कार है जिसमें स्पेशल प्रोटेक्शन फीचर्स हैं

- कार पर हैंड ग्रेनेड और दूसरे एक्सप्लोसिव्स का भी कोई असर नहीं होगा.

- इस बुलेट प्रूफ कार पर एके 47 सटाकर भी गोली चलाने से कार के अंदर बैठा व्यक्ति एकदम सेफ रहेगा.

- आग लगने की स्थिति में इस कार के अंदर लगा एंटी फायर सिस्टम खुद चालू हो जाएगा और पेट्रोल टैंक एंटी फायर लिक्विड से ढक जाएगा.

it’s a president’s car

No risk

-    लिमोजिन में रात के समय होने वाले किसी भी एक्सीडेंट का कोई रिस्क नहीं है. इसमें लगा इंफ्रारेड बेस्ड नाइट व्यू इसे नाइट ड्राइविंग में पूरी तरह से सिक्योर बनाता है.

-    इसमें दिया गया पैनिक अलार्म सिस्टम किसी भी मुश्किल सिचुएशन में कार को पूरी तरह से लॉक कर देता है.

-    रीयर कैमरा कार के पीछे के एरिया को हर पल मॉनिटर करता है.

-    कार के टायर में छेद हो जाने के बावजूद यह कार 30 किलोमीटर तक की दूरी का सफर 80 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तय कर सकती है.

Total luxury

it’s a president’s car

-     यह कार एक सैलून की तरह से है. प्राइवेट मीटिंग्स के समय अगर पैसेंजर चाहे तो इसे कंपार्टमेंट में भी तब्दील कर सकता है. इसके लिए उसे बस एक बटन प्रेस करना होगा. इसके बाद ड्राइवर की सीट के पीछे लगा शीशा पैसेंजर सीटिंग एरिया को केबिन में बदल देता है.

-     लिमोजिन में स्टैंडर्ड फिट इंटरकॉम फैसिलिटी भी दी गई है ताकि ड्राइवर और पैसेंजर्स हर पल एक दूसरे से कम्यूनिकेट कर सकें.

-    कार में इंफोटेनमेंट का भी अरेंजमेंट है. इसके तहत कार में एक 19 इंच का फ्लैटस्क्रीन डिसप्ले दिया गया है.

-    इसके साथ ही कार में डिवीडी, किसी भी तरह का वीडियो, डिजिटल टीवी, यूएसबी के साथ ही एमपी3 म्यूजिक का मजा भी लिया जा सकता है.

-    इंटरनेट एक्सेस की भी फैसिलिटी है. ट्रैवलर्स सफर के समय ई-मेल भेज सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ इंटरनेट के जरिए टच में रह सकते है.

-    कार के भीतर ही मालिश करने की सुविधा भी है.

-    इसमें सवार होने वाला व्यक्ति मौसम के मुताबिक कार की सीट को गर्म या ठंडा कर सकता है.

National News inextlive from India News Desk