Allahabad: एडीए की सुगम विहार योजना में आवेदन करने के लिए फॉर्म लेने आए अमित गवर्नमेंट जॉब में हैं। अच्छी-खासी सैलरी है। वाइफ गवर्नमेंट स्कूल में टीचर हैं। लाइन में लगी निकिता के पिता भी गवर्नमेंट जॉब में हैं। कहा, उन्हें टाइम नहीं मिला तो मुझे फॉर्म लेने भेजा है। इस लाइन में कुछ वकील, एक दो इंजीनियर और डॉक्टर भी हैं। लाइन में लगे एक बैंक इंप्लाई ने बताया कि मेरा तो घर है लेकिन बेटे के नाम से फ्लैट लेना है। यह हकीकत है उस स्कीम की जिसे एडीए ने गरीबों के लिए लांच किया है। लाखों रुपए महीने कमाने वाले भी एक सर्टिफिकेट से गरीब बन जा रहे हैं.

थोड़ी देर में ही खत्म हो गए form
छोटी इनकम वालों के लिए सिटी में अपनी प्रापर्टी तैयार करना बड़ा काम है। प्रापर्टी की कीमतें जिस तरह से बढ़ती जा रही हैं उसमें प्राइवेट बिल्डर्स से नए फ्लैट खरीदने के बारे में सोचना भी मुश्किल है। एडीए भी कोई बड़ी स्कीम लांच करने नहीं जा रहा है। इसी का परिणाम है कि एडीए की स्कीम आते ही बैंक में फॉर्म लेने के लिए लोग उमड़ पड़े। ट्यूजडे को एडीए की सुगम विहार योजना के लिए फॉर्म बिकने शुरू हुए। पहले ही दिन बैंक में लंबी लाइन लगी। थोड़ी ही देर में सारे फॉर्म बिक गए। जो थोड़ी देर से पहुंचे उन्हें निराश लौटना पड़ा। हालांकि एडीए की इस स्कीम का लाभ मैक्सिमम दो लाख पर एनम इनकम वाले ही उठा सकते हैं, इसके बाद भी  लाइन में ऐसा कोई नहीं दिखा जिसकी इनकम इतनी कम हो.

दूसरों के नाम से कर रहे apply
जिनके पास सिटी में एक मकान है वह भी अपने बच्चों या वाइफ के नाम से आवेदन कर रहे हैं। किसी भी तरह से दूसरा मकान मिलना चाहिए। रही बात इनकम सर्टिफिकेट की तो वह बन ही जाएगा। अजीब बात यह है कि जिनके पास पैसा है वे गरीबी का सर्टिफिकेट बनवाकर आवेदन कर रहे हैं और जिनके लिए स्कीम है उनकी हिम्मत ही नहीं हो रही कि इसमें आवेदन किया जाए. 

For your information 
-पंजाब नेशनल बैंक से मिल रहे हैं फॉर्म
-फॉर्म की कीमत है दो सौ रुपए
-अधिकतम दो लाख रुपए इनकम वाले ही कर सकते हैं आवेदन
-दो तरह के फ्लैट बनेंगे, एक का एरिया 41 वर्ग मीटर और दूसरे का 31 वर्ग मीटर है
-कुल 464 फ्लैट्स के लिए निकाली जाएगी लॉटरी
-7 मई से 6 जून के बीच जमा किए जा सकेंगे फॉर्म
-फॉर्म के साथ लगाना होगा दस प्रतिशत का बैंक ड्राफ्ट


What you need to submit
-Loan application with passport size photograph (borrower and guarantor)
-PAN Card and Residance proof (borrower and guarantor)
-Income proof (borrower and guarantor)
-Work experience proof
-Bank statement for last one year
-Documentary evidence of assets and liablities (borrower and guarantor)
-Affidavit 

थोड़ी देर में ही खत्म हो गए form

छोटी इनकम वालों के लिए सिटी में अपनी प्रापर्टी तैयार करना बड़ा काम है। प्रापर्टी की कीमतें जिस तरह से बढ़ती जा रही हैं उसमें प्राइवेट बिल्डर्स से नए फ्लैट खरीदने के बारे में सोचना भी मुश्किल है। एडीए भी कोई बड़ी स्कीम लांच करने नहीं जा रहा है। इसी का परिणाम है कि एडीए की स्कीम आते ही बैंक में फॉर्म लेने के लिए लोग उमड़ पड़े। ट्यूजडे को एडीए की सुगम विहार योजना के लिए फॉर्म बिकने शुरू हुए। पहले ही दिन बैंक में लंबी लाइन लगी। थोड़ी ही देर में सारे फॉर्म बिक गए। जो थोड़ी देर से पहुंचे उन्हें निराश लौटना पड़ा। हालांकि एडीए की इस स्कीम का लाभ मैक्सिमम दो लाख पर एनम इनकम वाले ही उठा सकते हैं, इसके बाद भी  लाइन में ऐसा कोई नहीं दिखा जिसकी इनकम इतनी कम हो।

दूसरों के नाम से कर रहे apply

जिनके पास सिटी में एक मकान है वह भी अपने बच्चों या वाइफ के नाम से आवेदन कर रहे हैं। किसी भी तरह से दूसरा मकान मिलना चाहिए। रही बात इनकम सर्टिफिकेट की तो वह बन ही जाएगा। अजीब बात यह है कि जिनके पास पैसा है वे गरीबी का सर्टिफिकेट बनवाकर आवेदन कर रहे हैं और जिनके लिए स्कीम है उनकी हिम्मत ही नहीं हो रही कि इसमें आवेदन किया जाए. 

For your information 

-पंजाब नेशनल बैंक से मिल रहे हैं फॉर्म

-फॉर्म की कीमत है दो सौ रुपए

-अधिकतम दो लाख रुपए इनकम वाले ही कर सकते हैं आवेदन

-दो तरह के फ्लैट बनेंगे, एक का एरिया 41 वर्ग मीटर और दूसरे का 31 वर्ग मीटर है

-कुल 464 फ्लैट्स के लिए निकाली जाएगी लॉटरी

-7 मई से 6 जून के बीच जमा किए जा सकेंगे फॉर्म

-फॉर्म के साथ लगाना होगा दस प्रतिशत का बैंक ड्राफ्ट

 

What you need to submit

-Loan application with passport size photograph (borrower and guarantor)

-PAN Card and Residance proof (borrower and guarantor)

-Income proof (borrower and guarantor)

-Work experience proof

-Bank statement for last one year

-Documentary evidence of assets and liablities (borrower and guarantor)

-Affidavit