-स्थानीय लोग सड़क की गुणवत्ता पर उठा रहे हैं सवाल

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्चश्वद्दस्न्क्त्रन्ढ्ढ/क्कन्ञ्जहृन् : बेगूसराय के बीहट से जीरोमाइल तक फोरलेन सड़क बनने के चंद महीने बाद ही रतन चौक के पास बीहट से जीरोमाइल की ओर जाने वाली सड़क जगह-जगह धंस गयी है। जिससे सड़क की गुणवत्ता पर लोग सवाल उठाने लगे हैं कि पुंज लॉयड कंपनी द्वारा सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है। स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता को नजर अंदाज किया गया है। जिस वजह से सड़क बनने के साथ ही धंसने लगी है। साथ ही सड़क निर्माण कार्य के अधूरा रहने और सड़क किनारे फ्लैक नहीं बनने से कई जगह सड़क धंसने लगी है। हालांकि कंपनी के द्वारा धंसे सड़क की तेजी से मरम्मति की जा रही है। लेकिन उसमें भी महज खानापूर्ति की जा रही है। पुंज लॉयड कंपनी द्वारा सड़क की मरम्मत कार्य करवा रहे कर्मचारी ने बताया कि ओवरलोड वाहनों के लगातार परिचालन होने से जहां-तहां सड़क धंसने लगी है। तेजी से सड़क मरम्मति के कार्य कराए जा रहे हैं।