ऊपर से आए दिन बसों में होने वाली तू-तू-मैं से पैसेंजर्स का सफर काफी मुश्किलों भरा होता जा रहा है। संडे लेट नाइट कुछ ऐसा ही हुआ कानपुर से बरेली जा रही एसी बस में। आइए आपको बताते हैं कि ऐसा क्या हुआ इस एसी बस में जिसने पैसेंजर्स को किया परेशान।

झगड़े से हुई शुरुआत

सिटी के रहने वाले एसपी भट्टाचार्य बरेली में एक टेलीकॉम कंपनी में जॉब करते हैं। वीक एंड फैमिली के साथ बिताने के बाद संडे लेट नाइट वो बरेली जाने के लिए एसी बस पर चढ़े तो देखा कि उनकी

सीट पर कोई कोई दूसरा पैसेंजर बैठा है।

उन्होंने कंडक्टर से इसका विरोध किया तो कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ गया कि मारपीट तक पहुंच गया। बस के कंडक्टर ने कर्नलगंज थाने फोन करके फोर्स बुला ली। कंडक्टर ने एसपी भट्टाचार्य पर आरोप लगाया कि उन्होंने उसके साथ मारपीट की। मौके पर इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने एसपी भट्टाचार्य को जीप में बैठाया और अपने साथ ले गए। मेडिकल कराने के बाद पता चला कि एसपी भट्टाचार्या ने ड्रिंक कर
रखी थी.

फिर आई मुसीबत

मामला शांत होने के बाद बस कानपुर से रवाना हुई। फर्रूखाबाद से करीब 6 किलोमीटर पहले अचानक पैसेंजर्स को बस लहरती हुई महसूस हुईइसके बाद जोर से एक झटका लगाजब बस रूकी तो पता चला कि ट्रक से भिड़ते-भिड़ते बची, ये सुनते ही पैसेंजर्स की हालत खराब हो गई। बस ड्राइवर के मुताबिक ट्रक ड्राइवर गलत ड्राइविंग कर रहा था। पैसेंजर्स का कहना है कि ड्राइवर को नींद आ गई थी जिस वजह से बस पर कंट्रोल नहीं रहा.

पैसेंजर्स हो गए बेहाल

एक्सीडेंट से बचने के बाद पैसेंजर्स ने राहत की सांस ली ही थी कि कुछ ही दूर पर बस का एसी बंद हो गया। पैसेंजर्स ने कंडक्टर से एसी चलाने को कहा तो मालूम चला कि एसी खराब हो गया। पैसेंजर्स को फर्रुखाबाद से बरेली तक का सफर बिना एसी के तय करना पड़ा। बस में इतना सबकुछ हो गया लेकिन रोडवेज ऑफिसर्स के पास कोई इंफॉर्मेशन ही नहीं है.