स्टाइल में रहने का

Its time to bicycling

Bicycle,youths,craze,bikeathon,fassion,passion,ALLAHABAD news

 
Allahabad : जमाना धूम मचाने वालों का है। स्टाइल और फैशन के इस दौर में केवल बाइक ही नहीं बल्कि बाइसिकिल भी तेजी से अपग्रेड हुई है। इंजन छोड़ दें तो शॉकर्स, बॉडी, ब्रेक और स्पीड के मामले में एक से बढ़कर एक बाइसिकिल्स के युवाओं का दिल जीतने के लिए मार्केट में हैं। जानकर ताज्जुब होगा कि लेटेस्ट मॉडल्स के रेट नॉर्मल बाइक के रेट से कहीं ज्यादा हैं। बावजूद इसके इसकी डिमांड जयादा है 

21 gear की bicycle

बाइक में आमतौर पर आपको पांच गेयर मिलेंगे लेकिन मार्केट में रिसेंटली लांच हुई बाइसिकिल में 21 गेयर हैं। यानी साइकिलिंग के दौरान आपको स्पीड में 21 तरह के वैरिएशंस अलग तरह का फील देंगे। टॉप गेयर में साइकिलिंग करेंगे तो आपको बहुत कम ताकत लगानी होगी। इनके चेन और फ्री व्हील को इतना मोडीफाई किया गया है कि ओल्ड एजग्रुप के लोग भी इसे आसानी से हैंडल कर सकते हैं. 

जाम में फंसे तो कंधे पर लादकर चलेंगे

मार्केट में नॉर्मल बाइक के मॉडल 40 से 50 हजार रुपए में अवेलेबल हैं। बट, हीरो कंपनी द्वारा रीसेंटली लांच रेड डाट कार्बन फाइबर बाइसिकिल की प्राइज 75 हजार रुपए तक है। चौंकने की जरूरत नहीं है, इसकी खासियत इसकी बॉडी है जो कॉर्बन फाइबर से बनी है। इस कारण इसका वेट सिर्फ आठ किलो है। यानी अगर आप जाम में फंसे हैं तो इसे आसानी से कंधे पर लादकर निकल जाएंगे। जबकि, स्टील और आयरन से बनी बाइसिकिल का वेट इससे कहीं ज्यादा होता है। याद करिए वह जमाना जब आपकी बाइसिकिल पंक्चर हो जाती थी और आपको इसे बनवाने में घंटों लग जाते थे। अब ऐसा नहीं है। कंपनीज ने सॉलिड टायर की बाइसिकिल लांच की है, जिसमें ट्यूब नहीं होता है। फुल रबड़ से बने इस टायर के पंक्चर होने के चांसेज ही नहीं होते हैं। मार्केट में इस टायर की प्राइज भी महज 300 से 400 रुपए के बीच है. 

Shock absorbers हैं तो किस बात का डर

सिटी की सड़कों पर चलना कभी-कभी काफी मुश्किल भरा होता है। गड्ढों की वजह से बार-बार बॉडी को झटके लगते हैं। बाइक की तरह बाइसिकिल्स में भी इसका सॉल्यूशन मौजूद है। अधिकतर कंपनीज अपने मॉडल्स में बेहतरीन क्वालिटी के शॉक एब्जार्बर्स प्रोवाइड करा रही हैं। लोग भी विदाउट शॉकर्स बाइसिकिल की जगह इनको ज्यादा लाइक कर रहे हैं। बाइसिकिल्स के मोडीफिकेशंस का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब आने वाले उनके लगभग सभी मॉडल्स में डिस्क ब्रेक्स का यूज किया जा रहा है। कार व बाइक में यूज होने वाले इन ब्रेक्स की फैसिलिटी अवेलेबल होने से अब एक्सीडेंट्स के चांसेज काफी कम हो गए हैं। मतलब, हवा से बातें करती आपकी बाइसिकिल ब्रेक लगाते ही खड़ी हो जाएगी. 

किसी भी मायने में बाइक से कम नहीं

हीरो साइकिल के डीलर आशीष कपूर कहते हैं कि लोगों को अब नॉर्मल नहीं बल्कि स्टाइलिश मॉडल्स की दरकार होती है। इसे ध्यान में रखते हुए बाइसिकिल कंपनीज ने एक बढ़कर एक मॉडल लांच किए हैं। लगातार इनका मोडीफिकेशन भी होता है। ये मॉडल किसी भी मायने में बाइक से कम नहीं हैं। पिछले कुछ सालों में बाइसिकिल्स की सेलिंग का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. 


बाइसिकिल की मार्केट में जबरदस्त कॉम्पिटिशन है। यंगस्टर्स का इस ओर मूव होना बेहतर संकेत तो है लेकिन उनकी च्वॉइस के मुताबिक बाइसिकिल तैयार करना बड़ा चैलेंज है। यही रीजन है कि कंपनीज लगातार लेटेस्ट मॉडल लांच कर रही हैं. 
बृजेश त्रिपाठी, 
एरिया मैनेजर, हीरो साइकिल्स


‘Gear‘ up dear

हीरो साइकिल की प्रस्तुति आई नेक्स्ट बाइकाथन सीजन पांच के लिए रजिस्ट्रेशन फुल स्ट्रीम में चल रहे हैं। 24 नवंबर को मदन मोहन मालवीय स्टेडियम से शुरू होने वाली इस साइकिल रैली में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले प्रत्येक सदस्य को टी शर्ट, कैप और सर्टिफिकेट फ्री प्रोवाइड किया जाएगा। इसके अलावा उनके पास प्राइज जीतने का भी मौका होगा। रैली होने के चलते सिर्फ दूरी पूरी करना किसी भी पार्टिसिपेंट के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है। एबीपी न्यूज के एसोसिएशन और रेडियो पार्टनर बिग एफएम पर भी इससे संबंधित जानकारियां उपलब्ध हैं। आपके पास भी मौका है। आज ही रजिस्ट्रेशन कराकर अपना स्थान सुरक्षित करा लें ताकि लास्ट ऑवर्स में रश न झेलना पड़े। आप अपना रजिस्ट्रेशन आनलाइन भी करा सकते हैं. 

21 gear की bicycle

बाइक में आमतौर पर आपको पांच गेयर मिलेंगे लेकिन मार्केट में रिसेंटली लांच हुई बाइसिकिल में 21 गेयर हैं। यानी साइकिलिंग के दौरान आपको स्पीड में 21 तरह के वैरिएशंस अलग तरह का फील देंगे। टॉप गेयर में साइकिलिंग करेंगे तो आपको बहुत कम ताकत लगानी होगी। इनके चेन और फ्री व्हील को इतना मोडीफाई किया गया है कि ओल्ड एजग्रुप के लोग भी इसे आसानी से हैंडल कर सकते हैं. 

जाम में फंसे तो कंधे पर लादकर चलेंगे

मार्केट में नॉर्मल बाइक के मॉडल 40 से 50 हजार रुपए में अवेलेबल हैं। बट, हीरो कंपनी द्वारा रीसेंटली लांच रेड डाट कार्बन फाइबर बाइसिकिल की प्राइज 75 हजार रुपए तक है। चौंकने की जरूरत नहीं है, इसकी खासियत इसकी बॉडी है जो कॉर्बन फाइबर से बनी है। इस कारण इसका वेट सिर्फ आठ किलो है। यानी अगर आप जाम में फंसे हैं तो इसे आसानी से कंधे पर लादकर निकल जाएंगे। जबकि, स्टील और आयरन से बनी बाइसिकिल का वेट इससे कहीं ज्यादा होता है। याद करिए वह जमाना जब आपकी बाइसिकिल पंक्चर हो जाती थी और आपको इसे बनवाने में घंटों लग जाते थे। अब ऐसा नहीं है। कंपनीज ने सॉलिड टायर की बाइसिकिल लांच की है, जिसमें ट्यूब नहीं होता है। फुल रबड़ से बने इस टायर के पंक्चर होने के चांसेज ही नहीं होते हैं। मार्केट में इस टायर की प्राइज भी महज 300 से 400 रुपए के बीच है. 

Shock absorbers हैं तो किस बात का डर

सिटी की सड़कों पर चलना कभी-कभी काफी मुश्किल भरा होता है। गड्ढों की वजह से बार-बार बॉडी को झटके लगते हैं। बाइक की तरह बाइसिकिल्स में भी इसका सॉल्यूशन मौजूद है। अधिकतर कंपनीज अपने मॉडल्स में बेहतरीन क्वालिटी के शॉक एब्जार्बर्स प्रोवाइड करा रही हैं। लोग भी विदाउट शॉकर्स बाइसिकिल की जगह इनको ज्यादा लाइक कर रहे हैं। बाइसिकिल्स के मोडीफिकेशंस का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब आने वाले उनके लगभग सभी मॉडल्स में डिस्क ब्रेक्स का यूज किया जा रहा है। कार व बाइक में यूज होने वाले इन ब्रेक्स की फैसिलिटी अवेलेबल होने से अब एक्सीडेंट्स के चांसेज काफी कम हो गए हैं। मतलब, हवा से बातें करती आपकी बाइसिकिल ब्रेक लगाते ही खड़ी हो जाएगी. 

किसी भी मायने में बाइक से कम नहीं

हीरो साइकिल के डीलर आशीष कपूर कहते हैं कि लोगों को अब नॉर्मल नहीं बल्कि स्टाइलिश मॉडल्स की दरकार होती है। इसे ध्यान में रखते हुए बाइसिकिल कंपनीज ने एक बढ़कर एक मॉडल लांच किए हैं। लगातार इनका मोडीफिकेशन भी होता है। ये मॉडल किसी भी मायने में बाइक से कम नहीं हैं। पिछले कुछ सालों में बाइसिकिल्स की सेलिंग का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. 

बाइसिकिल की मार्केट में जबरदस्त कॉम्पिटिशन है। यंगस्टर्स का इस ओर मूव होना बेहतर संकेत तो है लेकिन उनकी च्वॉइस के मुताबिक बाइसिकिल तैयार करना बड़ा चैलेंज है। यही रीजन है कि कंपनीज लगातार लेटेस्ट मॉडल लांच कर रही हैं. 

बृजेश त्रिपाठी, 

एरिया मैनेजर, हीरो साइकिल्स

‘Gear‘ up dear

हीरो साइकिल की प्रस्तुति आई नेक्स्ट बाइकाथन सीजन पांच के लिए रजिस्ट्रेशन फुल स्ट्रीम में चल रहे हैं। 24 नवंबर को मदन मोहन मालवीय स्टेडियम से शुरू होने वाली इस साइकिल रैली में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले प्रत्येक सदस्य को टी शर्ट, कैप और सर्टिफिकेट फ्री प्रोवाइड किया जाएगा। इसके अलावा उनके पास प्राइज जीतने का भी मौका होगा। रैली होने के चलते सिर्फ दूरी पूरी करना किसी भी पार्टिसिपेंट के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है। एबीपी न्यूज के एसोसिएशन और रेडियो पार्टनर बिग एफएम पर भी इससे संबंधित जानकारियां उपलब्ध हैं। आपके पास भी मौका है। आज ही रजिस्ट्रेशन कराकर अपना स्थान सुरक्षित करा लें ताकि लास्ट ऑवर्स में रश न झेलना पड़े। आप अपना रजिस्ट्रेशन आनलाइन भी करा सकते हैं.