होगी बैठक

बुधवार को न्यू टीपी नगर के प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए लैंड उपयोग समिति की बैठक होगी। इस बैठक में डीएम और एमडीए के वीसी के अलावा एमडीए सचिव, फाइनेंस कंट्रोलर और एडीएम एलए मौजूद रहेंगे। इस बैठक में टीपी नगर के लिए तय की गई लैंड के उपयोग के बारे में चर्चा की जाएगी। जिसके बाद धारा-4 की कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद धारा-6 का नोटिफिकेशन किया जाएगा। अधिकारियों की माने तो ट्रांसपोर्ट नगर के प्रोजेक्ट को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए इस मीटिंग की काफी उपयोगिता है। इस मीटिंग के बाद ये तय हो जाएगा कि जो लैंड तय हुई है वो कम या ज्यादा तो नहीं है। जिससे आने वाले समय में कोई दिक्कत महसूस न हो।

74 खसरों की है भूमि

टीपीनगर के लिए जिस भूमि का अर्जन होना है, वह पांचली गांव में 74 खसरों में फैली हुई है। इस भूमि का मालिकाना लगभग सवा सौ किसानों के पास है। धारा-4 के लिए प्राधिकरण ने एडीएम एलए को टोटल कॉस्ट का 10 परसेंट 15.4 करोड़ रुपए भी जमा करा दिया है।

फिर तो दूर होगी दिक्कत

जिस तरह से पांचली में नया टीपीनगर बसाए जाने की योजना शुरू की गई है, उससे शहर में जाम की दिक्कत से निजात मिलने की पूरी संभावना है। भारी वाहन शहर के बाहर ही रहेंगे और उनका लोड भी नहीं बढ़ेगा। इस योजना को सफलता दिलाने में एमडीए व्यापारियों, ट्रांसपोर्टरों से बातचीत भी कर रहा है।

''टीपी नगर के प्रोजेक्ट के लिए बुधवार को भू उपयोग समिति की बैठक होगी। इस मीटिंग में डीएम के अलावा कई ऑफिसर्स मौजूद रहेंगे.''

- एसके सिंह, उपाध्यक्ष, एमडीए