पहले टेस्ट, फिर बनेगी रिपोर्ट

अमरनाथ यात्रा के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट जरूरी होता है। मगर लास्ट इयर तक सिर्फ फिजीशियन का मेडिकल सर्टिफिकेट मांगा जाता था। मगर इस साल फिजीशियन के अलावा हार्ट, चेस्ट, ईएनटी स्पेशलिस्ट का भी सर्टिफिकेट मांगा है। जिसकी रिपोर्ट कंपलीट टेस्ट के बाद लगनी है। इससे भक्तों का बुरा हाल है। डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में आने वाले 1500 मरीजों की लंबी लाइन के बीच लग कर ये भक्त पहले डॉक्टर से चेकअप करा रहे है। फिर टेस्ट कराने के बाद उसकी रिपोर्ट डॉक्टर से दिखा रहे है। इस रिपोर्ट को पूरा कराने में लगभग एक सप्ताह का समय लग रहा है। ऐसे में अमरनाथ जाने से पहले सिटी के लोग सर्टिफिकेट बनवाने के लिए परेशान है।

मै लगातार दूसरी बार अमरनाथ की यात्रा पर जाने का प्लान बनाया है। अमरनाथ की यात्रा के लिए सर्टिफिकेट बनवाने तीन दिन से हॉस्पिटल आ रहा हूं। प्रक्रिया लंबी होने से सारा टाइम सिर्फ सर्टिफिकेट बनवाने में ही बर्बाद हो रहा है।

कमलेश निषाद

मै लास्ट इयर भी अमरनाथ की यात्रा पर गया था। इस बार भी प्लान बनाया है। लास्ट इयर सिर्फ एक फिजीशियन का मेडिकल सर्टिफिकेट लगा था। मगर इस बार कई टेस्ट एक्स्ट्रा जोड़ दिए है। इससे काफी परेशानी हो रही है

रमेशचंद्र निषाद

अमरनाथ यात्रियों के लिए कैंप न लगने से काफी परेशानी हो रही है। हॉस्पिटल में जहां डेली मरीजों की लंबी लाइन रहती है, वहीं हमें भी उसमें नंबर से लग कर बारी का इंतजार करना पड़ता है। इसके बाद फिर टेस्ट, फिर रिपोर्ट और फिर डॉक्टर के चक्कर काटने पड़ रहे है।

अभिषेक सिंह