- कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराने के साथ की गई जांच

- रविवार को एक बार फिर कॉलोनी में भरने लगा था पानी

ALLAHABAD: करेली स्थित जॉफरी कॉलोनी में पिछले करीब एक सप्ताह से बनी सीवर की समस्या से लोगों को राहत मिल गई है। लेकिन समस्या अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। पानी निकलने के बाद गंदगी और दुर्गध से संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका को देखते हुए रविवार को स्वास्थ्य विभाग के साथ ही नगर निगम की टीम जाफरी कॉलोनी पहुंची। इलाके में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराने के साथ ही डॉक्टरों की टीम ने बीमार लोगों की जांच की और दवा वितरण किया गया।

लोगों की खराब हो रही तबियत

जाफरी कॉलोनी से नाले और सीवर का पानी निकलने के बाद गंदगी और बदबू से कई लोगों की तबियत खराब हो गई है। इसकी शिकायत लोगों ने पार्षद के साथ ही नगर निगम अधिकारियों से की। इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉ। एएन मिश्रा और डॉ। रविंद्र कुमार के नेतृत्व में जाफरी कॉलोनी पहुंची। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम भी सफाई के साथ कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराने में लगी थी।

बैकफ्लो करने लगा गंदा पानी

साफ-सफाई के साथ दवा छिड़काव चल रहा था, इसी बीच सीवर का पानी एक बार फिर बैक फ्लो करने लगा। इस पर तत्काल जलनिकासी का रास्ता बनाया गया। डॉ। एएन मिश्रा ने बताया कि 35-36 लोगों को दवाएं दी गई।