जागरण कर्मयोगी क्रिकेट लीग (जेसीएल) कप के पहले दिन रोमांचक रहे मुकाबले दैनिक जागरण व तेलियरगंज, नैनी एवं सुलेमसरांय सेंटर ने जीता मैच allahabad@inext.co.in ALLAHABAD: एंग्लोबंगाली ग्राउंड पर शनिवार को जागरण कर्मयोगी क्रिकेट लीग 'जेसीएल' कप का शानदार शुभारंभ हुआ। पहले दिन खेले गए कुल चार मैचों में तेलियरगंज, नैनी, सुलेमसराय सेंटर व दैनिक जागरण ने जीत हासिल की। एक-एक रन व विकेट के लिए खिलाड़ी अंतिम क्षण तक जूझते रहे। बल्ले से निकल रहे हर चौके व छक्के पर दर्शक तालियां बजा कर खिलाडि़यों का हौसला आफजाई करते रहे। मैच का उद्घाटन एसएसपी आकाश कुलहरी व दैनिक जागरण के जीएम मनीष चतुर्वेदी ने किया। खूब सराहे गए सल्लाबाबू उद्घाटन मैच झूंसी व तेलियरगंज सेंटर के बीच खेला गया। निर्धारित आठ ओवरों में नौ विकेट खो कर झूंसी ने 77 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी तेलियरगंज सेंटर की टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 78 रन बना कर मैच जीत लिया। सल्लाबाबू ने अपनी टीम को सर्वाधिक 25 रनों का सहयोग दिया। राहुल 21 व विनोद बनाए 18 रन सिविललाइंस वर्सेज नैनी के बीच खेले गए मैच का दृष्य भी रोमांचक रहा। निर्धारित आठ ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर सिविल लाइंस ने 50 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा कर रही नैनी की टीम ने चार विकेट के पतन पर मात्र चार ओवरों में 51 रन बना कर मैच जीत लिया। राहुल ने अपनी टीम को 21 रनों का योगदान दिया। तीसरा मैच रेलवे स्टेशन व सुलेमसराय सेंटर के बीच खेला गया। टॉस जीत कर पहले खेलते हुए निर्धारित आठ ओवरों में रेलवे स्टेशन सेंटर की टीम ने बगैर किसी नुकसान के 52 रन बनाए। जवाब में उतरी सुलेमसरांय सेंटर की टीम ने छह विकेट के नुकसान पर छह ओवरों में 53 रन बना कर मैच जीत लिया। विनोद ने सर्वाधिक 18 रन बनाए। अंबरीश ने किया शानदार प्रदर्शन चौथे मैच में दैनिक जागरण व बालसन सेंटर के बीच कांटे की टक्कर हुई। निर्धारित आठ ओवरों में पांच विकेट खोकर दैनिक जागरण ने पहाड़ सा 96 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बालसन सेंटर की टीम आठ ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर मात्र 78 रन ही बना सकी। इस तरह दैनिक जागरण की टीम ने मैच जीत लिया। अंबरीश सिंह ने टीम को सर्वाधिक 25 रनों का शानदार सहयोग दिया। बाक्स आज होगा फाइनल मुकाबला जागरण कर्मयोगी क्रिकेट लीग (जेसीएल) कप का फाइनल मुकाबला आज सुबह साढ़े दस बजे से खेला जाएगा। यह फाइनल मैच तेलियरगंज वर्सेज नैनी व दैनिक जागरण वर्सेज सुलेमसरांय सेंट के बीच होगा। विजेता टीमों को आकर्षक इनाम दिए जाएंगे। इस मुकाबले को लेकर दर्शकों व खिलाडि़यों में खासा उत्साह है।