- राघवेन्द्र टोणपे क्रिकेट टूर्नामेंट में जगतपुर क्रिकेट एकेडमी ने मालवीय क्रिकेट क्लब को हराया

- प्रदीप सिंह की धारदार बॉलिंग, सात विकेट लेने के साथ बनाया नाट आउट 34 रन

VARANASI: डीरेका स्टेडियम में चल रहे राघवेन्द्र टोणपे क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को जगतपुर क्रिकेट एकेडमी के आल राउण्डर प्लेयर प्रदीप सिंह की धारदार बॉलिंग ने मालवीय क्रिकेट क्लब (एमसीसी) को बिखेर दिया। प्रदीप ने अकेले सात विकेट झटक एमसीसी की रीढ़ तोड़ दी। नतीजा ये हुआ कि ख्भ्.भ् ओवर्स में एमसीसी की पूरी टीम क्09 रनों पर आल आउट हो गयी।

टॉस जीत ली बैटिंग

एमसीसी के कैप्टन ने टॉस जीत पहले बैटिंग चूज किया। टीम के लिए योगेन्द्र ने ख्0, दीपू ने एक, विकास पाण्डेय ने फ्7, प्रशांत ने तीन, बालमुकुंद ने एक, करन यादव ने क्म्, राजेश ने पांच, अंकित ने छह, रणवीर ने दो रन बनाये। जगतपुर के प्रदीप ने सात तथा गुंजन, राजेन्द्र व मुकेश ने एक-एक विकेट लिया।

छह विकेट से जीत

जवाब में उतरी जगतपुर की टीम के मन्नू ने क्ब्, हेमंत ने क्क्, मंगेश ने क्फ्, प्रदीप ने फ्ब्, मुकेश ने तीन तथा अतुल कुमार ने क्8 रन बनाये। इस तरह ख्भ्.फ् ओवर्स में चार विकेट खोकर आसानी से टारगेट पूरा कर लिया। एमसीसी की ओर से रणवीर तथा बालमुकुंद ने दो-दो विकेट लिये।