dehradun@inext.co.in

DEHRADUN: बाबा विश्वनाथ व मां जगदीशिला की 20वीं डोली रथयात्रा आज से शुरू होगी. 26 दिनों तक चलने वाली डोली यात्रा 12 जून तक चलेगी. यात्रा उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में 10500 किमी की दूरी तय करेगी. डोली रथ यात्रा के संयोजक पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथाणी के अनुसार यात्रा का आयोजन विश्व शांति, एक हजार धाम चिन्हीकरण, एनवायरनमेंट कंजर्वेशन व बंजर भूमि को उपयोगी बनाने के अलावा जड़ी-बूटी प्रोत्साहन व नो पॉलीथिन के लिए पब्लिक अवेयरनेस प्रमुख है. डोली यात्रा 18 मई को पहले दिन हरिद्वार में हरकी पैड़ी पहुंचेगी.

डोली के दर्शन व स्वागत किया जाएगा

डोली गंगा स्नान के बाद भानियावाला, डोईवाला होते हुए दून में नगर निगम कैंपस पहुंचेगी. जहां पर डोली के दर्शन व स्वागत किया जाएगा. देवभूमि प्राथमिक संस्कृत स्कूल स्टूडेंट्स के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ डोली का वेलकम किया जाएगा. डोली का नाइट स्टे नवादा दुर्गा विहार में यात्रा संयोजक मंत्री प्रसाद नैथाणी के निवास पर होगा. और इसके बाद 19 मई को डोली रथयात्रा नवादा से प्रस्थान कर ऋषिकेश, ढालवाला, नरेंद्रनगर, दुआधार, आगराखाल, फकोट, जाजल, बादशाहीथाल होते हुए नई टिहरी पहुंचेगी. 12 जून को विशोन पर्वत में गंगा दशहरा पर यात्रा का समापन होगा.