विमान कर्मियों ने इसके लिए एयरलाइंस के अनाउंसमेंट सिस्टम का इस्तेमाल कर उन्हें गाना गाने दिया।

मामले में नागर विमान महानिदेशालय (डीजीसीए) ने विमान के पांच कर्मियों को निलंबित तक दिया है।

सोनू निगम ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि 'ये सही मायनों में असहिष्णुता है।'

लेकिन यह पहला मामला नहीं है जिसमें किसी गायक में उड़ते विमान में गाना गाया हो।

इसी तरह की एक घटना 80 के दशक में हुई थी जब मशहूर गज़ल गायक जगजीत सिंह पाकिस्तान इंटरनेशनल (पीआईए) के विमान से कराची से दिल्ली लौट रहे थे।

जगजीत भी गा चुके हैं प्लेन में

जब विमान कर्मियों को जगजीत सिंह के बारे में पता चला तो उन्होंने उनसे अनुरोध किया कि वे उन्हें कुछ ग़ज़लें सुनाएं।

जगजीत सिंह इसके लिए राज़ी हो गए और जब तक वो ग़ज़ल सुनाते रहे विमान के पायलट ने कंट्रोल रूम से संपर्क कर कहा कि वो विमान को आधे घंटे तक हवा में ही रखेंगे।

उस दिन पाआईए के विमान ने दिल्ली के हवाई अड्डे पर निर्धारित समय से आधे घंटे देर से लैंडिंग की।

International News inextlive from World News Desk