छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: टेल्को ग्राउंड में शनिवार को दैनिक जागरण के तत्वावधान में कर्मयोगियों (वितरक बंधुओं) के लिए आयोजित जागरण क्रिकेट लीग में साकची ने कदमा को 27 रन से हराया और चैंपियन का खिताब जीता। साकची ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में 76 रन बनाए। चाणक्य (5) व राहुल (सात) सस्ते में पेवेलियन लौट गए। उसके बाद सचिन ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 26 रन की आतिशी पारी में 22 रन चौके छक्के से बनाए। सचिन ने तीन छक्के व एक चौका जड़ा। बल्लेबाजी करने आए रमन छह रन पर आउट हो गए। गेंदबाजी करते हुए रवि ने तीन विकेट लिए, वहीं भागवत व कृष्णा को एक-एक विकेट मिला। जवाबी पारी खेलने उतरी कदमा की टीम आठ ओवर में तीन विकेट पर 49 रन ही बना पाई। गेंदबाजी में जौहर दिखाने वाले रवि ने बल्लेबाजी में भी जलवा बिखेरा। उन्होंने 29 रन बनाए.तीन विकेट लेने वाले रवि को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज व चाणक्य को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज घोषित किया गया। कदमा ने दैनिक जागरण को हराया उधर, पहले लीग मुकाबले में कदमा ने मेजबान दैनिक जागरण की टीम को आठ विकेट से रौंद दिया। जागरण की ओर से बल्लेबाजी करते हुए जागरण ने चार विकेट पर 69 रन बनाए। आनंद दीक्षित ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 30 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए चाणक्य, रमण, सुधीर व विकास ने एक-एक विकेट लिए। जवाब में कदमा की टीम दो विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। विकास 30 व विष्णु ने 18 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए उमेश ने एक विकेट लिए। साकची ने स्टेशन को दी मात दूसरे लीग मुकाबले में साकची ने स्टेशन को 23 रन से पराजित कर दिया। साकची ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 99 रन बनाए। चाणक्य ने 30 व राहुल ने 39 रन बनाए। जवाब में स्टेशन की टीम चार विकेट पर 76 रन ही बना सकी। मैच के अंपायर राहुल, बाबू व आदित्य पाठक थे। पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि झारखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। मौके पर दैनिक जागरण के एजीएम (पीएसएम, झारखंड) राजेश रंजन व मैनेजर (पीएसएम) अविनाश कुमार मौजूद थे। तीनों टीमों के खिलाड़ी साकची : राजेश कुमार (कप्तान), अजय सिंह, मोनू, सुधीर शर्मा, मानिक दत्ता, रोहित वर्मा, संजय दत्ता, कमल, प्रभु, चाणक्य, सोनू, उत्तम। स्टेशन सेंटर : मुकेश, बीरू पांडेय, टिक्कू सिंह, ऋषि, राजकुमार, मनोज कपूर, दीपक सिंह, राजेश झा, सुरेंद्र सिंह, कमलेश, आकाश शर्मा, नकुल, तरुण दास, बिपिन झा। कदमा सेंटर : विकास गुप्ता, विक्की, रवि, भागवत साहू, विष्णु, रोहित, सोनू, अभिषेक, सुरेश, कृष्णा। मेधावी छात्राओं को मिली स्कॉलरशिप पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान दैनिक जागरण के कर्मयोगियों (वितरक बंधुओं) की मेधावी पुत्रियों को भी प्रमाण पत्र के साथ 2100 रु। की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। सभी ने दैनिक जागरण के इस प्रयास की सराहना की। छात्रवृत्ति पाने वाली छात्राओं के नाम इस प्रकार हैं : स्टेशन सेंटर के नकुल कैवर्त की पुत्री कुमारी पूजा कैवर्त, लहिन्दर कैवर्त की पुत्री कुमारी गुरवारी कैवर्त, ल¨हदर कैवर्त की पुत्री कुमारी नेहा कैवर्त, अशोक चौधरी की पुत्री नैंसी चौधरी, कदमा सेंटर से एन कृष्णा राव की पुत्री अयुश्री, बिजय प्रसाद की पुत्री रिम्मी कुमारी, साकची सेंटर से शीतल चंद्र हालदार की पुत्री अनामिका हालदार, स्वपन कुमार हालदार की पुत्री अनामिका हालदार को छात्रवृत्ति प्रदान की गई।