16 शहरों में हो रहा फेस्टिवल

फेस्टिवल के बारे में जर्नलिस्ट राघवेंद्र दूबे ने बताया कि दैनिक जागरण देश के 16 शहरों में यह फेस्टिवल आर्गनाइज कर रहा है, जिसमें 100 क्लासकिल फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि फिल्म को एकेडमिक डिस्कोर्स का हिस्सा बनाना ही इस फेस्टिवल का मकसद है। आनंद त्रिपाठी ने राकेश ओम प्रकाश मेहरा और शैलेंद्र दीक्षित ने प्रोड्यूसर और एडिटर मितेश शाह और आदेश प्रसाद का वेलकम किया।

'मास्टर क्लास' रहा आर्कषण का केंद्र

प्रोग्राम का आकर्षण रहा फिल्म क्रिटिक अजित राय का राकेश ओम प्रकाश मेहरा से इंटरैक्शन, जिसे 'मास्टर क्लास' नाम दिया गया था। इंटरैक्शन के दौरान मेहरा ने अपनी फिल्म मेकिंग और लाइफ से जुड़े कई अनछुए पहलुओं के बारे में बताया। इंटररैक्शन के बाद उन्होंने ऑडियंस के सवालों के जवाब भी दिए। फेस्टिवल में इंडिया के साथ-साथ पूरे वल्र्ड के फेमस डायरेक्टर्स के फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। पटना में फेस्टिवल की शुरुआत आनंद गांधी की फिल्म 'शिप ऑफ थीसियस' से हुआ। शनिवार को फिल्म स्क्रीनिंग के साथ-साथ शाम 5:30 बजे से 'इंडियन सिनेमा और रिजनल आइडेंटिटीज' टॉपिक पर पैनल डिस्कशन भी ऑर्गनाइज किया जाएगा।