शिप ऑफ थीसियस ने बटोरी दर्शकों की तालियां

Allahabad: द पैलेस में फ्राइडे को जागरण फिल्म फेस्टिवल के चौथे संस्करण का जोरदार आगाज हुआ। पब्लिक को पहले दिन मूवी एंज्वॉय करने के साथ ही एक्टर पवन मल्होत्रा से इंटरैक्ट करने का भी मौका मिला। इॅनागरेशन करते हुए चीफ गेस्ट एक्स जस्टिस सुधीर नारायण ने इसे जागरण की बेहतरीन पहल बताया और कहा कि इससे सिटी की आडियंस को बेहतर मूवी एंज्वॉय करने का मौका मिला है। तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड की मूवीज का भी प्रदर्शन होगा. 
16 शहरों में हो रहा आयोजित 
पहले दिन पब्लिक ने आनंद गांधी द्वारा निर्देशित मूवी शिप ऑफ थीसियस का प्रदर्शन हुआ। इस मौके पर चीफ गेस्ट एक्स जस्टिस सुधीर नारायण के अलावा कमिश्नर कुमार कमलेश, डीएम राजशेखर के साथ ही सीरियल और फिल्मों के फेमस एक्टर पवन मल्होत्रा मौजूद थे। फिल्म फेस्टिवल के बारे में ब्रीफ करते हुए अजीत राय ने बताया कि यह आयोजन लास्ट इयर तक देश के 12 शहरों में होता था। इस साल इसे 16 शहरों में आयोजित किया जा रहा है.

16 शहरों में हो रहा आयोजित 

पहले दिन पब्लिक ने आनंद गांधी द्वारा निर्देशित मूवी शिप ऑफ थीसियस का प्रदर्शन हुआ। इस मौके पर चीफ गेस्ट एक्स जस्टिस सुधीर नारायण के अलावा कमिश्नर कुमार कमलेश, डीएम राजशेखर के साथ ही सीरियल और फिल्मों के फेमस एक्टर पवन मल्होत्रा मौजूद थे। फिल्म फेस्टिवल के बारे में ब्रीफ करते हुए अजीत राय ने बताया कि यह आयोजन लास्ट इयर तक देश के 12 शहरों में होता था। इस साल इसे 16 शहरों में आयोजित किया जा रहा है।