Jaidev Shroff :-

जाने-माने इंडस्ट्रिलिस्ट और यूनाइटेड फॉस्फोरस लिमिटेड के मालिक जयदेव श्रॉफ हाल ही में अपनी पत्नी से तलाके के चक्कर में चर्चा मे आए थे। जयदेव की दूसरी पत्नी हैं पूनम। पूनम ने उनके खिलाफ मारपीट की शिकायत लिखाई थी। इससे पहले जयदेव भी पत्नी के खिलाफ यह शिकायत लिखा चुके हैं कि पूनम ने किसी बंगाली बाबा के चक्कर में आकर उन पर पूरी तरह से कंट्रोल करने के लिए उन्हें कुछ ऐसा पिला दिया कि वे 12-12 घंटे सोते रहते हैं। जयदेव ने मारपीट से इंकार किया है। दोनों की शादी अब तलाक के कगार पर है। करीबियों के मुताबिक, दोनों को करीब लाने में टीना मुनीम का हाथ रहा। अंतत: 2004 में दोनों ने शादी कर ली। 2013 से दोनों में अनबन चल रही है। पूनम ने मारपीट के अलावा श्रॉफ पर यह भी आरोप लगाया है कि वे उनकी मां की कंपनी निरलॉन लि. के पैसे प्रयोग कर रहे हैं। पूनम भी प्रतिष्ठित परिवार से हैं। निरलॉन ग्रुप के रजनी और मनहर भगत पूनम के माता-पिता हैं। पूनम की आठ साल की एक बेटी भी हैं।

तीन बड़े भारतीय बिजनेसमैन,जो विवादों के चलते हो गए बदनाम

Vijay Mallya :-

दुनिया भर के अमीर लोगों में शुमार किंग ऑफ गुड टाइम के नाम से मशहूर विजय माल्या का बैड टाइम चल रहा है। माल्या के बुरे वक्त का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके ऊपर 17 बैंकों का 7800 करोड़ कर्ज है। आलीशान जिंदगी के लिए मशहूर विजय माल्या कई बैंकों के डिफॉल्टर घोषित हो चुके हैं। विजय माल्या को डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल ने बड़ा झटका देते हुए डिआजियो से उन्हें मिलने वाली तकरीबन 515 करोड़ रुपये की रकम फ्रीज कर दी है। एक वक्त था जब विजय माल्या दुनिया की सबसे बड़ी शराब बनाने वाली कंपनी यूनाइटेड स्प्रिट्स के चेयरमैन थे, जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में बियर में भारत का नेतृत्व करती थीं। यूबी समूह की प्रमुख यूनाइटेड स्प्रिट्स लिमिटेड ने 114 मिलियन केसेज बेचने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड स्थापित किया था, जिसके बाद यह पूरी दुनिया की पहली स्प्रिट्स कंपनी बन गई, लेकिन किंगफिशर एयरलाइंस में हुए घाटे को चुकाने के लिए उन्हें अपनी ये कंपनी गंवानी पड़ी। विदेशी कंपनी डीयाजियो ने 2013 में माल्या की कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी खरीद ली, लेकिन हाल ही में उन्होंने डीयाजियो से 510 करोड़ रुपए लेकर कंपनी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया।

तीन बड़े भारतीय बिजनेसमैन,जो विवादों के चलते हो गए बदनाम

Peter Mukerjea :-

स्टार इंडिया के फॉर्मर सीईओ पीटर मुखर्जी को भी शीना बोरा मर्डर केस में गिरफ्तार किया जा चुका है। गौरतलब है कि 24 साल की शीना बोरा इंद्राणी मुखर्जी की पहली शादी से हुई बेटी थी जिसे साल 2012 के अप्रैल महीने में जान से मार दिया गया था। इस हत्याकांड में इंद्राणी के वर्तमान पति पीटर मुखर्जी को भी गिरफ्तार किय गया है। सीबीआई ने दावा किया था कि शीना वोरा हत्याकांड में संपत्ति का ही विवाद था। उसने खुलासा किया कि 2006-07 में पीटर मुखर्जी और उनकी पत्नी इंद्राणी ने नौ कंपनियों के जरिये 9एक्स मीडिया से 900 करोड़ रुपये का धन निकाला था और इसे शीना वोरा के सिंगापुर में एचएसबीसी खाते में जमा किया गया।

तीन बड़े भारतीय बिजनेसमैन,जो विवादों के चलते हो गए बदनाम

inextlive from Spark-Bites Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk