- 25 अप्रैल को गोवा में महिला को चाकू से घायल कर भागा था विदेशी

CHAMPAWAT: वीजा खत्म होने के बाद भी भारत में रहने व गोवा में महिला को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल करने के आरोपित इजरायली युवक को जेल भेज दिया गया है. एसएसबी व इमीग्रेशन कार्मिकों ने ट्यूजडे को इंडो-नेपाल बार्डर से उसे हिरासत में लेकर पुलिस को सौंपा था.

नेपाल जाने की फिराक में था युवक

ट्यूजडे सुबह दो विदेशी युवक बॉर्डर पार कर नेपाल जा रहे थे. इमीग्रेशन चेक पोस्ट पर दोनों विदेशी नागरिकों के न जाने पर शक होने पर एसएसबी ने उन्हें रोक लिया. जांच की तो अमेरिकी नागरिक ने अपने वैध दस्तावेज प्रस्तुत किए, लेकिन इजराइली के दस्तावेज पूर्ण नहीं थे. उसके पासपोर्ट नंबर से पता चला कि उसका वीजा खत्म हो गया है. उसका नाम यानिब वेनिम उर्फ अटसला है जो 44 वर्ष का है. पूछताछ में उसने बताया कि 2011 में सीबीआई इसे टीएलपी (ट्रेंपरेरी लैंडिंग परमिट) पर तीन दिन के लिए पेरू से मुंबई एयरपोर्ट पर लाई थी. वह ड्रग्स मामले में वांछित था. पणजी गोवा की जेल में भी वह पांच माह रहा. बाद में सीबीआई ने उसे दोषमुक्त कर दिया. यह तभी से भारत में रह रहा था. 25 अप्रैल को उसने गोवा के अंजना थाना क्षेत्र में अपने दो साथियों के साथ एक महिला को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इस मामले में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है और पुलिस को उसकी तलाश है. वह नेपाल भागने की फिराक में था. चंपावत के एसपी धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि इजरायली युवक का वीजा खत्म हो गया है. बनबसा थाने में फॉरनर्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद वेडनसडे को आरोपित यानिम को जिला कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.