मेला कायरें के बारे में सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने वाले के विरुद्ध एफआईआर

ALLAHABAD: सावधान, कुंभ मेले के कार्यो व उससे जुड़े तथ्यों के बारे में सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणी की तो जेल जाना पड़ सकता है। ऐसे ही एक मामले में कुंभ मेला प्रशासन ने एक युवक के खिलाफ दारागंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। प्रमांशु नामक युवक पर सोशल मीडिया पर कुंभ मेला कार्य को लेकर तथ्यहीन टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। उसके खिलाफ धारा 420 तथा अन्य सुंसगंत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने की कार्रवाई करने हेतु दारागंज थाने में मेला प्रशासन ने तहरीर दी है।

मेला प्रशासन ने किया खंडन

प्रमांशु द्वारा सोशल मीडिया पर लगाए गए आरोपों का मेला प्रशासन ने खंडन किया है। मेला प्रशासन के प्रबंधक द्वारा दुष्प्रचार से सम्बन्धित सभी विषयों की निविदा सम्बन्धी एवं अन्य अभिलेख भी भ्रांतिपूर्ण संदेश का खण्डन करने के लिए दारागंज थाने में दिये गये आवेदन के साथ नत्थी किए गए हैं। अवगत कराया गया है कि मेला से सम्बन्धित समस्त कार्य नियमानुसार एवं निविदाओं के आधार पर ही कराये जा रहे हैं। सभी कार्यो में सुसंगत नियमों का पालन भी किया जा रहा है।