अरविंद निराला के एक हत्यारोपी को कोर्ट ने छह अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

ALLAHABAD: चार दिन पूर्व गोली और बम से मारकर महाकवि निराला के पौत्र अखिलेश त्रिपाठी की हत्या व गगन निषाद को जख्मी करने वाले मुख्य आरोपी शेरू का अभी तक पता नहीं चला है। पुलिस उसकी तलाश में कई स्थानों पर दबिश दे चुकी है, लेकिन उसका पता नहीं चला है। पुलिस ने उसके साथी अरैल निवासी कक्कू निषाद को शनिवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में लेते हुए 6 अक्टूबर तक के लिए नैनी जेल भेज दिया।

दारागंज थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ बमबाजी कर महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला के पौत्र अखिलेश त्रिपाठी और गगन निषाद को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। अखिलेश की इलाज के दौरान दूसरे दिन मौत हो गई। मामले में पुलिस ने नैनी निवासी कक्कू निषाद, शेरू, अरविंद मेहरा, पिंटू मेहरा समेत कई अज्ञात के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने एक आरोपी कक्कू निषाद को पकड़ा और कोर्ट में पेश किया। अभियुक्त शेरू की तलाश में पुलिस ने लगातार छापेमारी कर रही है।

वर्जन

शेरू की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। कुछ क्लू मिले हैं जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

कमलेश सिंह, इंस्पेक्टर, दारागंज