जेल चिकित्सालय में कराया गया भर्ती, अधीक्षक ने किया इंकार

<जेल चिकित्सालय में कराया गया भर्ती, अधीक्षक ने किया इंकार

KAUSHAMBI(10 Dec,JNN): KAUSHAMBI(10 Dec,JNN): जिला जेल में अराजकता चरम पर है। एक सिपाही दारोगा के साथ शराब के नशे में गाली गलौज करने लगा। सुबह मामले की शिकायत के दौरान अधीक्षक ने दारोगा को ही डांटना शुरू कर दिया। इससे दारोगा गश खाकर गिर गया। उसे आनन-फानन जिला जेल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। हालांकि उसकी हालत सामान्य है।

सिपाही से हुआ था विवाद

जेल में तैनात सिपाही कल्लू जेल अधीक्षक आ करीबी समझा जाता है। यहां तैनात दारोगा कमलेश का आरोप है कि बुधवार की शाम शराब के नशे में सिपाही कल्लू का उससे जेल के क्वार्टर में विवाद हो गया। दारोगा कमलेश के साथ उसकी नोक झोक हो गई। गुरुवार की सुबह वह जेल अधीक्षक से शिकायत करने पहुंचा तो वहां कल्लू पहले से ही मौजूद था। अधीक्षक एचआर दोहरे ने कमलेश से शिकायती पत्र मांगा। कमलेश शिकायती पत्र नहीं दे सका। आरोप है कि इस पर जेल अधीक्षक ने उसे डांट दिया। अधीक्षक की फटकार से कमलेश वहीं बेहोश होकर गिर गया। आनन-फानन उसे जेल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद उसकी स्थित सामान्य हो गई। मामले को लेकर जेल अधीक्षक का कहना है कि कमलेश को किसी तरह की फटकार नहीं लगाई गई। वह ब्लड प्रेशर का मरीज है। बातचीत के दौरान बेहोश होकर गिर गया था। उसकी हालत ठीक है।