JAMSHEDPUR: दक्षिण पूर्व रेलवे रेलवे ने गर्मियों की छुट्टियों में ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को कम करने के उद्धेश्य से एवं प्रतीक्षा सूची को कम करने के लिए शालीमार एवं जयपुर के मध्य साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. शालीमार जयपुर समर स्पेशल ट्रेन 15 अप्रैल से 26 जून तक चलेगी. ट्रेन नंबर 08061 अप शालीमार जयपुर समर स्पेशल ट्रेन 15अप्रैल से 24 जून तक चलेगी. जबकि ट्रेन नंबर 08062 डाउन जयपुर शालीमार समर स्पेशल ट्रेन 17अप्रैल से 26 जून तक चलेगी. रेलवे ने शालीमार जयपुर समर स्पेशल ट्रेन का ठहराव चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला एवं झारसुगुडा स्टेशन में दिया है. ट्रेन नंबर 08061 अप शालीमार जयपुर समर स्पेशल ट्रेन शालीमार स्टेशन से प्रत्येक सोमवार को रात 08:20 बजे खुलेगी और जयपुर बुधवार सुबह 06:35 बजे पहुंचेगी. 08061 अप टाटानगर स्टेशन रात 12:05 बजे एवं चक्रधरपुर रात 01:03 पहुंचेगी. वहीं ट्रेन नंबर 08062 डाउन जयपुर शालीमार समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार को जयपुर से दोपहर 12:50 बजे खुलेगी और शालीमार स्टेशन गुरूवार रात 11:40 बजे पहुचेगी. 08062 डाउन चक्रधरपुर स्टेशन शाम 05:52 बजे एवं टाटानगर स्टेशन शाम 07:05 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में एसी टू टीयर के चार डिब्बे, एसी थ्री टीयर के 5 डिब्बे, स्लीपर श्रेणी के 4 डिब्बे और 2 एसएलआर डिब्बे लगे होगे.

इन स्टेशनों में रुकेगी

शालीमार, संतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुडा, रायगढ़, चापा, बिलासपुर, पेन्ड्रा रोड़, अन्नुपुर, शहड़ोल, कटनी मुरवारा,दामो, सागौर, बीना मालखेड़ी, गुना, रूठियाई, कोटा, सवाई माधोपुर, वनस्थली निवाई, दुर्गापुरा, जयपुर