एकतरफा मुकाबला

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जयराम ने जापान के काजुमासा सकाई को सीधे गेमों में हराते हुए फ्रेंच ओपेन सुपर सीरीज बैडमिंटन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है, जबकि पारुपल्ली कश्यप और आरएमवी गुरुसाइदत्त की चुनौती पहले दौर में ही थम गई.

कश्यप भिडे़ नंबर एक से

दुनिया के 25वें नंबर के खिलाड़ी अजय ने दमदार स्मैश और बेहतर नेट प्ले की बदौलत बुधवार को खेले गए पुरुष सिंगल्स के पहले दौर में 38 मिनट चले मुकाबले में काजुमासा को 21-16, 21-11 से हराया.वहीं भारत के शीर्ष पुरुष शटलर कश्यप के लिए दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और शीर्ष वरीय मलेशिया के ली चोंग वेई की चुनौती को तोडऩा आसान नहीं था.

गुरूसाइदत्त भी फेल

भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि विरोधी को कड़ी टक्कर दी, लेकिन इसके बावजूद मलेशियाई खिलाड़ी 22-20, 21-12 से जीत दर्ज करने में सफल रहा.गुरुसाइदत्त भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और पहले दौर में ही चीन के चेन युएकुन से 9-21, 14-21 से हार गए।