भारत ही नहीं पाकिस्तान के खिलाफ भी उगली आग

इन खबरों के बीच की जैश ए मोहम्मद सरगना मसूद अजहर गिर फ्तार हो गया है एक नया टेप सामने आया है। ये टेप इसी आतंकी संगठन जैश ने जारी किया है। टेप में कोई शख्स अजहर के लिखे एक छोटे लेख को पढ़ कर सुना रहा है। आवाज अजहर की नहीं है। इस लेख में अजहर के तिहाड़ जेल और कोट भलवाल जम्मू जेल में बिताए गए दिनों का जिक्र है। साथ ही इस ऑडियो में पाकिस्तान की बहावलपुर जेल और पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के इस मामले में दखलअंदाजी करके उसे घर में नजरबंद किए जाने के दिनों की बात भी की गयी है। इसी टेप में बोलने वाला शख्स कह रहा है कि अल्लाह की मर्जी है कि हमारी फौज हमारे दुश्मनों को लंबे समय तक खुशियां मनाने का मौका ना दे। अल्हा ने यह सब महसूस किया है और इसका अंजाम भुगतना होगा।

कल आयी थी मसूद की गिरफ्तारी की खबर

इस बीच कल पाकिस्तानी न्यूज चैनल जीयो टीवी के हवाले से खबर आयी थी कि मसूद अजहर को उसके भाई रऊफ और उसके करीबियों के साथ गिरफ्तार किया है। हालांकि सरकार की ओर से इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। टीवी के हवाले से बताया गया है कि अजहर को प्रोटेक्टिव अरेस्ट किया गया है। पाकिस्तान के पीएमओ से जारी किए गए एक बयान में भी बताया गया कि जैश ए मोहम्मद से जुड़े सदस्यों को सेना ने पकड़ा है। इनके दफ्तरों को भी बंद करा दिया गया है।

भारत सरकार को नहीं है जानकारी

इस बीच पाकिस्तान में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार को जैश-ए-मुहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर की गिरफ्तारी को लेकर आ रही खबरों से भी इन्कार करते हुए कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। भारत सरकार का कहना है कि इस बारे में उन्हें पाकिस्तान की तरफ से आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया है लेकिन उन्हें ऐसे कदम का इंतजार है।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk