-अंधरापुल से वरुणा ब्रिज के बीच की 30 हजार आबादी को मिलेगी पेयजल संकट से निजात

>

VARANASI

अंधरापुल से वरुणा ब्रिज के बीच में स्थित जल निगम की तीन टंकियों से पेयजल की सप्लाई अगले दो महीने में शुरू होने की उम्मीद है। रेलवे ने अंधरापुल के पास जल निगम की क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को मरम्मत करने की परमिशन दे दी है। इससे करीब 30 हजार की आबादी को पेयजल संकट से निजात मिलेगी।

जल संस्थान स्थित भेलूपुर वाटर रिजर्ववायर से अंधरापुल के आगे अजंता नगर, नदेसर व दूरदर्शन टॉवर के पास स्थित टंकियों को भरा जाता था, लेकिन मई 2015 में अंधरापुल के पास रेलवे की ओर से कार्य के दौरान पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी थी। इस पर जलनिगम ने सप्लाई बंद कर दिया। मरम्मत के लिए जल निगम की ओर से रेलवे को कई बार पत्र लिखा गया। जल निगम ने 35.46 लाख रुपये का हर्जाना मांगा तो रेलवे ने पाइप लाइन गुजारने का एनओसी लेटर मांग कर मामला उलझा दिया। यह मामला कमिश्नर, नगर आयुक्त की ओर से सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने उठाया गया। जिसके बाद रेलवे ने मरम्मत की अनुमति दे दी। जल निगम (पेयजल) के जीएम आरपी पांडेय ने बताया कि रेलवे खुद काम कराएगा। इसके लिए उसे इस्टीमेट के आधार पर बजट दिया जाएगा।