- 34 चौराहों पर लगे हाई क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे

- 80 लाख रुपये की लागत से बना ट्रैफिक कंट्रोल रूम

Meerut । शहर में जाम की समस्या नासूर बन चुकी है। अब इससे निजात दिलाने के लिए पुलिस लाइन में हाईटेक ट्रैफिक कंट्रोल रूम बनकर तैयार है। इस ट्रैफिक कंट्रोल रूम में 40 इंच के 13 एलसीडी लगेंगे, जिन पर मुख्य चौराहों पर ट्रैफिक की स्थिति साफ दिखेगी। भीड़भाड़ वाले चौराहों पर 16 से 24 मेगा पिक्सल वाले 34 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों की लाइव फीड कंट्रोल रूम में मौजूद एलसीडी पर दिखाई देगी। कंट्रोल रूम की मानिटरिंग एसएसपी मंजिल सैनी व एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेई करेंगे।

चौराहों पर रहेगी नजर

गौरतलब है कि पुलिस लाइन में 80 लाख रूपये की लागत से ट्रैफिक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिससे शहर के 34 चौराहों को कवर किया गया है। इन 34 चौराहों पर हाई क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है।

ये मिलेगी सुविधा

- सीसीटीवी से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था कंट्रोल रूम में दिखेगी।

- भीषण जाम की सूचना पर जाम हटाने पहुंचेगी पुलिस

3. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले सीसीटीवी में होंगे कैद

- फुटेज के आधार पर किया जाएगा चालान।

4. चौराहों पर खड़े पुलिसकर्मियों की ड्यूटी पर भी रखी जाएगी नजर।

5. चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा अवैध वसूली की शिकायत भी होगी खत्म।

कंट्रोल रूम की विशेषता

- गूगल मैपिंग से होगा कनेक्ट।

-मेरठ ट्रैफिक पुलिस को ऐप से किया जाएगा कनेक्ट।

- एसपी ट्रैफिक, सीओ ट्रैफिक, टीआई, ट्रेमों, क्रेन, ट्रैफिक एंजेल समेत सभी ट्रैफिक की गाडि़यों को किया जाएगा जीपीएस से कनेक्ट।

ट्रैफिक कंट्रोल रूम बनकर तैयार हो गया है। एक हफ्ते के भीतर इसका उद्घाटन कर दिया जाएगा।

संजीव वाजपेई, एसपी, ट्रैफिक