ईदगाह व जामा मस्जिद चौक सहित दो दर्जन से अधिक बड़ी-छोटी मस्जिदों में अदा की जाएगी नमाज

ALLAHABAD: कुर्बानी का त्योहार बकरीद बुधवार को मनाया जाएगा। पुराने शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में बकरों की कुर्बानी देने से पहले बकरीद की नमाज अदा की जाएगी। इसके लिए जहां रामबाग स्थित ईदगाह और जामा मस्जिद चौक के अलावा शहर के एक छोर से लेकर दूसरे छोर तक स्थित दो दर्जन से अधिक बड़ी-छोटी मस्जिदों में अलग-अलग समय पर नमाज के लिए प्रबंध किए गए हैं। मंगलवार को देर रात तक अकीदतमंद मंडियों से बकरों और सेवई, खोवा व मेवा की खरीदारी करते रहे।

मस्जिदों में नमाज का समय

ईदगाह : नौ बजे

जामा मस्जिद चौक : साढ़े आठ बजे

शिया जामा मस्जिद जीरो रोड : दस बजे

हरी मस्जिद सिविल लाइंस : साढ़े आठ बजे

बड़ा दायरा बहादुरगंज : साढ़े आठ बजे

अबूबकर मस्जिद करैली : सवा छह बजे

तकिया मस्जिद हटिया : सात बजे

मदीना मस्जिद जानसेनगंज : साढ़े सात बजे

शाही मस्जिद, अटाला : सुबह साढ़े आठ बजे

ख्वाजा मस्जिद शाहगंज : साढ़े आठ बजे

अलनूर मस्जिद करैली : आठ बजे

दायराशाह अजमल : साढ़े नौ बजे

नूरी मस्जिद अकबरपुर : आठ बजे

बड़ी मस्जिद अटाला : सुबह साढ़े सात बजे

कालिंदीपुरम नई मस्जिद : आठ बजे

निहालपुर बड़ी मस्जिद : साढ़े सात बजे

नमाज के लिए रूट डायवर्जन

ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने बकरीद की नमाज के लिए रुट डायवर्जन किया है। यह व्यवस्था सुबह छह बजे से दोपहर एक बजे तक लागू रहेगी।

- रेलवे स्टेशन जंक्शन चौराहे से काटजू रोड की ओर आने वाले वाहनों को मरकरी चौराहा व जानसेनगंज चौराहे की ओर मोड़ा जाएगा।

- जानसेनगंज चौराहे से घंटाघर की ओर आने वाले वाहनों को चमेली बाई धर्मशाला व रेलवे स्टेशन की ओर मोड़ा जाएगा।

- पुराना जीटी रोड नुरुल्ला रोड क्रासिंग से नखासकोहना की तरफ आने वाले वाहनों को जानसेनगंज चौराहे की ओर से डायवर्ट किया जाएगा।

- एससी वसु रोड, जीटी रोड चौराहे से कोतवाली की ओर आने वाले वाहनों को जानसेनगंज चौराहे से डायवर्ट किया जाएगा।

- रानीमंडी से कोतवाली की तरफ आने वाले वाहनों को अतर सुइया गोल पार्क होकर दरियाबाद की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

- भारती भवन से लोकनाथ व लोकनाथ से कोतवाली की तरफ आने वाले वाहनों को कोठा पार्चा की तरफ डायवर्ट किया गया है।

- अजंता सिनेमा चौराहा, जीटी रोड घंटाघर की ओर आने वाले वाहनों को चमेली बाई धर्मशाला व विवेकानंद मार्ग की ओर डायवर्ट किया गया है।

- शाहगंज चौराहे से ठठेरी बाजार की तरफ आने वाले वाहनों को रेलवे स्टेशन चौराहा व जानसेनगंज की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

- रामबाग बस स्टैंड चौराहे से ईदगाह व चंद्रलोक सिनेमा की तरफ आने वाले वाहनों को कोठापार्चा व रामबाग लेबर तिराहा की ओर डायवर्ट किया गया है।

- कोठापार्चा से लोक नाथ की ओर आने वाले वाहनों को गऊघाट की ओर डायवर्ट किया गया है।

- विवेकानंद चौराहे से धोबी घाट व वाराणसी मार्ग पर जाने वाले वाहनों को म्योहाल चौराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

- हिन्दू हास्टल चौराहा से लोक सेवा आयोग, धोबीघाट चौराहा की ओर जाने वाले वाहनों को आयोग चौराहे से डायवर्ट किया जाएगा।

ईद-उल-अजहा इस्लाम धर्म में विश्वास करने वाले लोगों का एक प्रमुख त्योहार है। इसलिए त्योहार मनाते समय कुर्बानी का गोश्त खुले तौर पर लेकर ना निकलें। आमजनों के जज्बात का ख्याल रखें।

मौलाना शफीक अहमद शरीफी, सुन्नी धर्मगुरु

बकरे को कुर्बान करने के बाद उसके मांस का एक तिहाई हिस्सा खुदा को, एक तिहाई घर वालों और दोस्तों व इतना ही गरीबों को दे दिया जाता है। लेकिन इन सब के पहले अल्लाह की इबादत जरुर करनी चाहिए।

सैयद हसन रजा जैदी, शिया धर्मगुरु