30 वर्षीय बोल्ट ने इससे पहले किंग्सटन में 10.03 सेकंड और ओस्ट्रावा में 10.06 सेकंड का समय लेकर 100 मीटर रेस पूरी की थीं। लेकिन मोनाको में उन्होंने 10 सेकंड से कम समय लेकर अपने सत्र का सर्वश्रेष्ठ समय निकालकर जीत दर्ज कर ली।

 

स्टेड लुईस स्टेडियम में 17 हजार दर्शकों के सामने आठ बार के ओलंपिक स्वर्ण विजेता बोल्ट ने अपने करियर की अगले महीने आखिरी रेस से पहले मोनाको में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा मुझे लगता है कि मैं सही दिशा में आगे बढ़ रहा हूं। लेकिन मुझे अभी भी काफी काम करना बाकी है. 10 सेकंड से कम समय लेना अच्छा है. मुझे रेस में मजा आया।

इस बल्लेबाज ने 1 बॉल में ठोक दिए 20 रन

अगले महीने करियर की आखिरी रेस
मौजूदा वर्ष में फर्राटा धावकों में यह किसी एथलीट का सातवां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस मामले में अमेरिका के क्रिस्टियन कोलमैन 9.82 सेकंड का समय लेकर सबसे आगे हैं। आठ बार के ओलंपिक स्वर्ण विजेता और 11 बार के वर्ल्ड गोल्ड चैंपियन जमैकन धावक अगस्त में लंदन में विश्व चैंपियनशिप में अपने करियर की आखिरी रेस में दौड़ेंगे।

Sports News inextlive from Sports News Desk