क्या है मामला

आरोपों में कहा गया है कि ट्रेंटब्रिज में पहले टेस्ट के दूसरे दिन एंडरसन ने लंच पर जाते समय जडेजा को धक्का दिया था. इसके साथ ही एंडरसन ने जडेजा को लेकर रेसिस्ट कमेंट भी किया. आरोपों के बाद आईसीसी उन पर बैन लगाने की तैयारी कर रही है. आईसीसी ने इस मामले में लेवल-3 के तहत एंडरसन पर आरोप तय किए हैं. अगर एंडरसन दोषी पाए जाते हैं तो उन पर दो से चार टेस्ट और चार से आठ वनडे मैचों का बैन लगाया जा सकता है. टीम इंडिया के मैनेजर सुनील देव ने एंडरसन की शिकायत की थी.

गंभीर और अश्विन होंगे विटनेस

इस मामले में गौतम गंभीर और आर. अश्विन बतौर गवाह बुलाए गए हैं. कोच डंकन फ्लेचर भी इस मसले पर टीम इंडिया के साथ खड़े हो गए हैं. इस मामले की सुनवाई जल्द होने की उम्मीद है. अगर एंडरसन पर बैन लगाया जाता है तो यह इंग्लैड की टीम के लिए करारा झटका साबित हो सकता है.

इंग्लैंड ने कहा यह मामूली बात है

इस सारे मामले पर इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड एंडरसन के साथ है. इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ईसीबी ने कहा है कि एंडरसन और जडेजा के बीच यह मामूली घटना थी. ईसीबी ने यह भी कहा है कि अगर मामले को आगे बढ़ाया गया तो वह भी जडेजा के खिलाफ शिकायत करेगी.  इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड  ने उल्टा जडेजा पर मिसबिहेवियर के आरोप लगाते हुए मामले की पूरी जानकारी आईसीसी को दी है.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk