ऐसी है जानकारी
जानकारी मिली है कि मौके की गंभीरता को भांपते हुए सेना ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है। दोनों के बीच आर या पार की जंग छिड़ी हुई है। दोनों तरफ से फायरिंग की आवाजों को दूर से सुना जा सकता है। फायिरंग की आवाजों व आतंकियों के छिपे होने के डर से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग काफी डरे हुए हैं।   

बुधवार की रात हुई फायरिंग
गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार की रात को भी पाक की ओर से जम्मू-कश्मीर के पुंछ में जबरदस्त फायरिंग की गई थी। इस फायरिंग में करीब 119 बटालियन के एसआई जवाहर लाल और कांस्टेबल राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उसके बाद से एक बार फिर इस आतंकी हमले को अंजाम दिया गया है।  इस पर गृह सचिव को भेजे गए पत्र में बीएसएफ ने कहा है कि पाकिस्तान की ओर से भारी हथियारों का इस्तेमाल कर सीमा पर तैनात जवानों को लगतार निशाना बनाया जा रहा है।

भारत-पाक के बीच बन चुकी है सहमति
बताते चलें कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर संघर्ष विराम (सीजफायर) पर सहमति बन गई है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाकिस्तानी रेंजर्स के डीजी स्तर की वार्ता में पहले दिन गुरूवार को दोनों देशों के बीच रजामंदगी हुई। ये रजामंदगी द्विपक्षीय वार्ता के दरवाजे खोलने को लेकर हुई, तभी सभी विवादों का समाधान हो सकेगा। दोनों पक्षों ने संवाद में कमी की बात को भी माना गया है। पाक प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई डीजी पाक रेंजर्स (पंजाब) मेजर जनरल उमर फारूक बुर्की ने की, वहीं भारत की कमान बीएसएफ प्रमुख डीके पाठक के पास थी।

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk