Carnival का अट्रैक्शन बना 1932 मॉडल की शेवरले विंटेज
कार्निवल परेड गोपाल मैदान पहुंच कर समाप्त हुआ। इस दौरान जुस्को के एमडी आशीष माथुर के अलावा रुचि नरेंद्रन आर्चर दीपिका कुमारी, रोनाल्ड डिकोस्टा, प्रभाकर सिंह सहित अन्य प्रेजेंट थे। पूरे रास्ते में इस कार्निवल परेड को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही थी। कार्निवल परेड में सबसे आगे एक शेवरले विंटेज कार लोगों के लिए अट्रैक्शन बना हुआ था। इसके पीछे ट्रेलर पर लैटिन अमेरिकी बैंड की टीम म्यूजिक के जरिए पूरे माहौल को खुशनुमा बनाने में लगी थी। साकची निवासी कर्नल अरूप रतन बासू की विंटेज कार की स्पेशियालिटी यह है कि यह 1932 में खरीदी गई यह कार कोलकाता की विंटेज रैली में लगातार 4 साल से प्राइज जीत रही है।

होली व छऊ dance ने लोगों को खूब  किया attract
कार्निवल परेड में बिहार व यूपी के होली की झलक, संथाली डांस, पुरूलिया छऊ व टुसू गीत लोगों का भरपुर मनोरंजन किया। परेड में बंगाल, पंजाब, मराठी, गुजराती, राजस्थान व छत्तीसगढ़ के कल्चर डांस की झांकी भी देखने को मिली। इसके साथ ही मारवाड़ी महिला मंच की मेंबर्स ने राजस्थाली फोक डांस घूमर की झलक भी देखने को मिली। गुजराती सनातन समाज की महिलाओं ने गरबा डांस किया। कार्निवल परेड में लगभग 1000 लोगों ने पार्टिसिपेट किया।

गोपाल मैदान में बैैंड की धुन पर झूमे लोग
परेड के गोपाल मैदान पहुंचने पर कई तरह के कल्चरल और म्यूजिकल प्रोग्राम ऑर्गेनाइज किए गए। लैटिन-अमेरिकन बैैंड ओरिएंट एक्सप्रेस की प्रस्ुतति ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान मंच के सामने ही रोनाल्ड डिकोस्टा, प्रभाकर सिंह, आशिष कुमार के अलावा अन्य लोग झूमने लगे। सबसे ज्यादा अट्रैक्ट एक सिख बुजूर्ग ने किया। वे भांगड़ा छोडक़र बिल्कुल अंग्र्रेजी स्टाईल में डांस कर रहे थे। एक्सएलआरआई के बोधी ट्री व ग्र्रूव स्टेशन ने भी अपनी प्रस्तुति दी।

आज उड़ेंगे आकाश में पतंग  
जमशेदपुर कार्निवल के दूसरे दिन यानी संडे को कई बेहतरीन प्रोग्र्राम्स आर्गेनाइज किए जाएंगे। इस दौरान मार्निंग 10 बजे से काइट फेस्टीवल आर्गेनाइज किया गया है। पहली बार एक साथ कई काइट्स आकाश में उड़ते नजर आएंगे। काईट फेस्टीवल का इनॉगरेशन टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेन्द्रन करेंगे। संडे की इवनिंग एलइडी व फ्लाइंग लैैंटर्न भी लोगों को अट्रैक्ट करेगा।

Report by: goutam.ojha@inext.co.in